Assembly Elections 2023: पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस ने अपने घोटालों का शुभारंभ सेना से किया था, इनके लिए परिवारों के हित ही सबकुछ'

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: November 8, 2023 07:14 PM2023-11-08T19:14:37+5:302023-11-08T19:16:20+5:30

कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आजादी के बाद सबसे पहला घोटाला जिससे कांग्रेस ने अपने घोटालों का शुभारंभ किया था, वो सेना से ही घोटाला करके किया था। कांग्रेस की सरकार ने भारतीय सेना को विदेशी हथियारों पर निर्भर रखा था।"

2023 MP Assembly Elections PM Modi said Congress started its scams from the Army | Assembly Elections 2023: पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस ने अपने घोटालों का शुभारंभ सेना से किया था, इनके लिए परिवारों के हित ही सबकुछ'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlights कांग्रेस की सरकार ने भारतीय सेना को विदेशी हथियारों पर निर्भर रखा था- पीएम मोदीआज का भारत आतंकियों को उसी भाषा में जवाब देता है- पीएम मोदीअब हमारी बेटियां भी सेना में अफसर बन सकती हैं - पीएम मोदी

2023 MP Assembly Elections: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में एक चुनावी रैली की और कहा कि सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों को कांग्रेस ने बेहतर सुविधाओं से वंचित रखा।

कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आजादी के बाद सबसे पहला घोटाला जिससे कांग्रेस ने अपने घोटालों का शुभारंभ किया था, वो सेना से ही घोटाला करके किया था। कांग्रेस की सरकार ने भारतीय सेना को विदेशी हथियारों पर निर्भर रखा था। सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों को कांग्रेस ने बेहतर सुविधाओं से वंचित रखा। आतंकी हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती थी।लेकिन आज का भारत नया भारत है। आज का भारत आतंकियों को उसी भाषा में जवाब देता है, उनके घर में घुस कर मारता है। आज सेना को मेड इन इंडिया अस्त्र-शस्त्र दिए जा रहे हैं, ये भाजपा सरकार ही है जिसने सैनिक स्कूलों में, तीनों सेनाओं में बेटियों की भर्तियों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।अब हमारी बेटियां भी सेना में अफसर बन सकती हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "कांग्रेस के लिए अपने परिवारों के हित ही सबकुछ है। आपके बच्चों, परिवारों की उन्हें कोई चिंता नहीं है। जब नेता अपने बारे में सोचते रहेंगे तो मध्य प्रदेश का विकास कैसे संभव है? भाजपा के लिए दलित, मध्यम वर्ग, पिछड़े, शोषित, आदिवासी परिवारों के बच्चों का भविष्य बनाना ही सर्वोपरि है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है।"

पीएम ने कहा, "कांग्रेस कहती है देश के साधन-संसाधनों पर पहला हक मुसलमानों का है। हमारे लिए देश के संसाधनों पर पहला हक हमारे गरीबों व वंचितों का है। मोदी के लिए देश में गरीब ही सबसे बड़ी जाति है। हमारी हर गरीब कल्याण योजना के सबसे बड़े लाभार्थी दलित, OBC और आदिवासी परिवार ही हैं। हमारे श्रमिक साथियों को 60 वर्ष बाद तय पेंशन मिले, इसकी चिंता भी भाजपा सरकार ने की है। उनके लिए हमने श्रम योगी मानधन योजना चलाई है। इसमें मध्य प्रदेश के पौने 2 लाख लोग जुड़े चुके हैं।"

Web Title: 2023 MP Assembly Elections PM Modi said Congress started its scams from the Army

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे