20 जुलाई से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र, इस बार नए समय पर होंगे मैच

By भाषा | Updated: May 28, 2019 18:07 IST2019-05-28T18:06:24+5:302019-05-28T18:07:48+5:30

विश्व कप 14 जुलाई को समाप्त होगा और सूत्रों के अनुसार लॉजिस्टिक कारणों से पीकेएल के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। विश्व कप और पीकेएल दोनों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करता है।

Pro Kabaddi League season 7 to begin from July 20 | 20 जुलाई से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र, इस बार नए समय पर होंगे मैच

20 जुलाई से शुरू होगा प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र, इस बार नए समय पर होंगे मैच

विश्व कप क्रिकेट को ध्यान में रखकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का सातवां सत्र पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन बाद 20 जुलाई से शुरू होगा। आयोजकों ने मंगलवार को यहां विज्ञप्ति में बताया कि इस बार मैच आधा घंटा पहले शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएंगे।

लीग के आयुक्त अनुपम गोस्वामी ने कहा, ‘‘प्रो कबड्डी लीग का सातवां सत्र जुलाई से अक्टूबर के बीच चलेगा। पीकेएल के इस सत्र में प्रत्येक शहर के चरण की शुरुआत शनिवार को होगी और हमेशा मैच शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे।’’ विश्व कप 14 जुलाई को समाप्त होगा और सूत्रों के अनुसार लॉजिस्टिक कारणों से पीकेएल के कार्यक्रम में बदलाव किया गया। विश्व कप और पीकेएल दोनों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करता है।

Web Title: Pro Kabaddi League season 7 to begin from July 20

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे