Pro Kabaddi 2019: टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स की जंग में इन खिलाड़ियों के बीच है कड़ी टक्कर, जानें कौन निकला आगे और कौन है पीछे

By सुमित राय | Published: October 1, 2019 11:06 AM2019-10-01T11:06:13+5:302019-10-01T11:06:13+5:30

प्लेऑफ के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर है, लेकिन इसके साथ ही सीजन के टॉप रेडर्स और टॉप डिफेंडर्स की जंग में भी खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

Pro Kabaddi League 2019: Update List of Top 5 Raiders and Top 5 Defenders Delhi vs Bengal and Mumba vs Tamil Match | Pro Kabaddi 2019: टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स की जंग में इन खिलाड़ियों के बीच है कड़ी टक्कर, जानें कौन निकला आगे और कौन है पीछे

टॉप रेडर्स में दिल्ली के नवीन सबसे आगे हैं, लेकिन उनको प्रदीप नरवाल और पवन सेहरावत से कड़ी टक्कर मिल रही है।

Highlightsटॉप रेडर्स की जंग में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार आगे निकल गए हैं।सीजन के टॉप डिफेंडर्स की बात करें तो जयपुर के संदीप टॉप पर बने हुए हैं।टॉप रेडर्स की लिस्ट में पटना के प्रदीप दूसरे और बेंगलुरु के पवन तीसरे नंबर पर हैं।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) का सातवां सीजन लगभग आखिरी दौर में पहुंच गया है और तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। इसके अलावा प्लेऑफ की अन्य तीन टीमों के लिए चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। इसके साथ ही सीजन के टॉप रेडर्स और टॉप डिफेंडर्स की जंग में भी खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

टॉप रेडर्स की जंग में दबंग दिल्ली के नवीन कुमार आगे निकल गए हैं और सीजन के टॉप प्लेयर के अलावा टॉप रेडर भी बन गए हैं। टॉप रेडर्स की लिस्ट में पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल दूसरे नंबर पर हैं, जबकि बेंगलुरु बुल्स पवन कुमार सेहरावत टॉप रेडर्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

सीजन के टॉप डिफेंडर्स की बात करें तो इसमें जयपुर पिंक पैंथर्स के संदीप कुमार धुल, तेलुगू टाइटंस के विशाल भारद्वाज और यूपी योद्धा के सुमित के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। फिलहाल संदीप नंबर एक डिफेंडर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर विशाल मौजूद है, वहीं तीसरे नंबर पर सुमित मौजूद है।

PKL सीजन-7 में सबसे सफल टॉप-5 खिलाड़ी

1. नवीन कुमार (दिल्ली)- 258
2. पवन सेहरावत (बेंगलुरु)- 256
3. प्रदीप नरवाल (पटना)- 243
4. मनिंदर सिंह (बंगाल)- 205
5. सिद्धार्थ देसाई (तेलुगू)- 177

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर

1. नवीन कुमार- 256
2. प्रदीप नरवाल- 243
3. पवन सेहरावत- 242
4. मनिंदर सिंह- 205
5. सिद्धार्थ देसाई- 174

प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 डिफेंडर

1. संदीप कुमार धुल (जयपुर)- 67
2. विशाल भारद्वाज (तेलुगू)- 61
3. सुमित (यूपी)- 61
4. फजल अत्राचलि (मुंबई)- 60
5. बलदेव सिंह (बंगाल)- 59

सबसे ज्यादा सफल रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. नवीन कुमार- 213
2. पवन सेहरावत- 190
3. प्रदीप नरवाल- 187
4. मनिंदर सिंह- 171
5. सिद्धार्थ देसाई- 143

सबसे ज्यादा सुपर रेड करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. प्रदीप नरवाल- 12
2. मनिंदर सिंह- 6
3. पवन सेहरावत- 6
4. विकास कंडोला- 6
5. सिद्धार्थ देसाई- 6

सबसे ज्यादा सुपर-10 करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

1. नवीन कुमार- 19
2. प्रदीप नरवाल- 13
3. पवन सेहरावत- 13
4. मनिंदर सिंह- 10
5. विकास कंडोला- 9

सबसे ज्यादा सफल टैकल करने वाले खिलाड़ी

1. संदीप कुमार धुल- 60
2. सुमित- 60
3. रविंदर पहल- 57
4. फजल अत्राचलि- 57
5. बलदेव सिंह- 54

सबसे ज्यादा सुपर टैकल वाले खिलाड़ी

1. विशाल भारद्वाज- 9
2. संदीप कुमार धुल- 7
3. विशाल- 7
4. महेंद्र सिंह- 7
5. मोनू- 7

सबसे ज्यादा हाई फाइव वाले खिलाड़ी

1. बलदेव सिंह- 6
2. सुमित- 5
3. सौरभ नंदल- 5
4. संदीप कुमार धुल- 5
5. सुरजीत सिंह- 5

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Update List of Top 5 Raiders and Top 5 Defenders Delhi vs Bengal and Mumba vs Tamil Match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे