PKL 2019, UP vs Tamil: तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच मैच 28-28 की बराबरी पर खत्म
By सुमित राय | Updated: August 7, 2019 20:46 IST2019-08-07T19:21:22+5:302019-08-07T20:46:50+5:30
Pro Kabaddi League 2019, UP Yoddha vs Tamil Thalaivas: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव अपडेट...

PKL 2019, UP vs Tamil: तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा के बीच मैच 28-28 की बराबरी पर खत्म
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 29वां मैच यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा को 28-28 से ड्रॉ खेलना पड़ा। कप्तान अजय ठाकुर ने आखिरी 5 सेकेंड में एक प्वाइंट लेकर यूपी योद्धा की टीम को जीत से दूर कर दिया और मैच ड्रॉ हो गया।
प्रो कबड्डी में यूपी और तमिल के बीच यह तीसरा मौका है जब ड्रॉ खेला गया है। वहीं यूपी की टीम ने इस सीजन में दूसरा ड्रॉ खेला है। यूपी की टीम को 5 मैचों में दो हार और एक जीत मिली है, जबकि दो मैचों में उसने ड्रॉ खेला है। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम को पांच मैचों में दो जीत और दो हार मिली है, जबकि एक मैच ड्रॉ खेला है।
इस मैच में यूपी योद्धा की ओर से रिशांक देवाडिगा ने पांच, सुमित ने चार और मोनू गोयत ने तीन अंक हासिल किए। वहीं तमिल थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी और शबीर बप्पू ने पांच-पांच अंक हासिल किए। जबकि डिफेंस ने मंजीत छिल्लर ने चार अंक हासिल किए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।
तमिल थलाइवाज:
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
यूपी योद्धा:
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
07 Aug, 19 : 08:34 PM
यूपी-थलाइवाज के बीच मैच ड्रॉ
कप्तान अजय ठाकुर ने आखिरी 5 सेकेंड में एक प्वाइंट लेकर यूपी योद्धा की टीम को जीत से दूर कर दिया और मैच ड्रॉ हो गया। तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा को 28-28 से ड्रॉ खेलना पड़ा।
07 Aug, 19 : 08:26 PM
यूपी-थलाइवाज के बीच कांटे की टक्कर
यूपी की टीम ने लगातार तीन अंक हासिल कर बढ़त बनाई, लेकिन अगले ही मिनट में तमिल थलाइवाज ने स्कोर को फिर से बराबरी पर पहुंचा दिया। दूसरे हाफ में 16 मिनट का खेल खत्म होने के बाद स्कोर- यूपी : 26, थलाइवाज : 26
07 Aug, 19 : 08:13 PM
तमिल थलाइवाज ने यूपी को किया ऑल आउट
दूसरे हाफ के 11वें मिनट में तमिल थलाइवाज की टीम ने यूपी योद्धा को ऑल आउट कर स्कोर बराबर किया। स्कोर- यूपी : 23, थलाइवाज : 23
07 Aug, 19 : 08:10 PM
यूपी की टीम ने किया लगातार दो सुपर टैकल
यूपी की टीम ने दूसरे हाफ के 8वें मिनट में लगातार दो सुपर टैकल किया और 6 अंकों की बढ़त बनाई। स्कोर- यूपी : 23, थलाइवाज : 17
07 Aug, 19 : 08:02 PM
दूसरे हाफ का खेल शुरू
यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच दूसरे हाफ का खेल शुरू।
07 Aug, 19 : 07:54 PM
पहले हाफ में यूपी को बढ़त
पहले हाफ का खेल खत्म होने तक यूपी योद्धा की टीम ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 5 अंकों की बढ़त बना रखी है। स्कोर- यूपी : 16, थलाइवाज : 11
07 Aug, 19 : 07:45 PM
यूपी की टीम ने बनाई 8 अंकों की बढ़त
मैच में 12 मिनट का खेल हो चुका है और यूपी की टीम ने तमिल थलाइवाज के खिलाफ 8 अंकों की बढ़त बना ली है। स्कोर- यूपी : 14, थलाइवाज : 6
07 Aug, 19 : 07:34 PM
यूपी-थलाइवाज के बीच मैच शुरू
यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज के बीच मैच शुरू। मैच का पहला रेड यूपी योद्धा की ओर से मोनू गोयत ने किया, लेकिन मंजीत छिल्लर ने उन्हें टैकल किया और थलाइवाज को एक प्वाइंट दिलाई।
07 Aug, 19 : 07:27 PM
यूपी योद्धा की टीम :
रेडर: अंकुश, आजाद सिंह, गुलीवर सिंह, मोहम्मद मसूद करीम, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल, सुरेंद्र सिंह।
डिफेंडर: आशू सिंह, आशीष नागर, नितीश कुमार, अमित, सुमित।
ऑलराउंडर: अकरम शेख, गुरदीप, मोहसेन मगशूदलूजाफरी, नरेंद्रस सचिन कुमार।
07 Aug, 19 : 07:26 PM
तमिल थलाइवाज की टीम :
रेडर: अजय ठाकुर, आनंद, राहुल चौधरी, शब्बीर बापू, वी अजीथ कुमार, विनीत शर्मा, यशवंत बिश्नोई।
डिफेंडर: अजीत, एम अभिषेक, पोनप्रतिभन, हिमांशु, मोहित छिल्लर, सागर, मिलाद शाईबेक।
ऑलराउंडर: हेमंत चौहान, मंजीत छिल्लर, रण सिंह, विक्टर ओबरॉय।
07 Aug, 19 : 07:23 PM
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन
यूपी की टीम को लगातार दो हार के बाद एक जीत मिली, जबकि चौथे मैच में उसने तेलुगू टाइटंस के खिलाफ ड्रॉ खेला था। वहीं तमिल थलाइवाज की टीम को लगातार दो हार के बाद एक जीत मिली थी।
07 Aug, 19 : 07:22 PM
यूपी योद्धा की टीम का सामना तमिल थलाइवाज से
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 29वें मैच में यूपी योद्धा की टीम का सामना तमिल थलाइवाज से होगा। यूपी और थलाइवाज के बीच यह मैच पटना के पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।