Pro Kabaddi League 2019: पुणेरी पल्टन-तमिल थलाइवाज ने जीते मैच, जानिए अंकतालिका में क्या है स्थिति

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 4, 2019 23:41 IST2019-08-04T23:41:26+5:302019-08-04T23:41:26+5:30

थलाइवाज ने हरियाणा को आज के पहले मैच में 35-28 से मात दी। वहीं पुणेरी पल्टन ने पटना को रविवार के दूसरे मुकाबले में 41-20 के बड़े अंतर से हराया।

Pro Kabaddi League 2019: Tamil Thalaivas and Puneri Paltan wins their match | Pro Kabaddi League 2019: पुणेरी पल्टन-तमिल थलाइवाज ने जीते मैच, जानिए अंकतालिका में क्या है स्थिति

Pro Kabaddi League 2019: पुणेरी पल्टन-तमिल थलाइवाज ने जीते मैच, जानिए अंकतालिका में क्या है स्थिति

प्रो कबड्डी लीग- 2019 में रविवार (4 अगस्त) को तमिल थलाइवाज और पुणेरी पल्टन ने जीत दर्ज की। पटना लेग के ये मुकाबले पाटलिपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए। थलाइवाज ने हरियाणा को आज के पहले मैच में 35-28 से मात दी। वहीं पुणेरी पल्टन ने पटना को रविवार के दूसरे मुकाबले में 41-20 के बड़े अंतर से हराया।

पुणेरी पल्टन की ओर से इस मुकाबले में अमित कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 अंक हासिल किए। वहीं, पटना पाइरेट्स के लिए परदीप नरवाल ने 6 अंक हासिल किए, लेकिन उनकी टीम को आखिरकार हार का सामना करना पड़ा।

तमिल थलाइवाज की टीम ने अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 19-10 की बढ़त बना ली। थलाइवाज ने इसके बाद स्कोर 24-19 किया। हालांकि हरियाणा ने अंतिम मिनटों में वापसी की कोशिश की लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ।

अंकतालिका में क्या है स्थिति: हरियाणा 4 में से तीसरा मैच गंवाकर अंकतालिका में 10वें, जबकि तमिल थलाइवाज 4 में से दूसरा मुकाबला जीतकर 7वें पायदान पर पहुंचा चुका है। थलाइवाज को अब तक दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स ने शिकस्त दी है। 

पुणे ने लगातार तीन हार के बाद आखिरकार इस टूर्नामेंट अपना जीत का खाता खोल लिया। पुणे फिलहाल 4 में से 1 मैच जीतकर 11वें पायदान पर है। वहीं पटना 5 में से 3 मैच गंवाकर 8वें स्थान पर है।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Tamil Thalaivas and Puneri Paltan wins their match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे