Pro Kabaddi: इस बार 2 खिलाड़ी ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके, जानें कौन हैं सबसे महंगे 5 खिलाड़ी

By सुमित राय | Published: July 18, 2019 07:12 AM2019-07-18T07:12:03+5:302019-07-18T07:12:03+5:30

5 Top Expensive Players Name in Pro Kabaddi 2019: प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Pro Kabaddi league 2019 list of 5 top Expensive Players name in Pro Kabaddi 2019 | Pro Kabaddi: इस बार 2 खिलाड़ी ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके, जानें कौन हैं सबसे महंगे 5 खिलाड़ी

Pro Kabaddi: इस बार 2 खिलाड़ी ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है।प्रो कबड्डी लीग-7 का फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा।सातवें सीजन के लिए हुई नीलामी में 2 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके।

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन की शुरुआत 20 जुलाई से हो रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। पटना पाइरेट्स इस लीग की सबसे सफल टीम है, जिसने तीन बार ये खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स की टीमें एक-एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

सातवें सीजन के लिए इसी साल अप्रैल में हुई नीलामी में 2 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके। हालांकि, पिछले सीजन में 6 खिलाड़ी एक करोड़ रुपये से ज्यादा में बिके थे। इस साल सिद्धार्थ देसाई को तमिल थलाइवाज ने 1.45 करोड़ रुपये में खरीदा, वहीं नितिन तोमर को पुनेरी पल्टन ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये में टीम का हिस्सा बनाया।

ये हैं प्रो कबड्डी लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी

1. सिद्धार्थ देसाई - 1.45 करोड़ रुपये

सिद्धार्थ देसाई को तमिल थलाइवाज ने 1.45 करोड़ रुपये में खरीदा और वो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। सिद्धार्थ अब तक के सभी सीजन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। पिछले सीजन में मोनू गोयत को हरियाणा स्टीलर्स ने 1 करोड़ 51 लाख रुपये में खरीदा था। सिद्धार्थ की बोली उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये से शुरू हुई। हालांकि सिद्धार्थ के लिए पहली ही बोली तमिल थलाइवाज ने 1 करोड़ रुपये की लगाई। इसके बाद तमिल थलाइवाज ने उन्हें 1 करोड़ 45 लाख रुपये में खरादा।

2. नितिन तोमर - 1.20 करोड़ रुपये

नितिन तोमर को सातवें सीजन के लिए मुनेरी पल्टन ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये में रिटेन किया और इसी के साथ वो सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। नितिन चोट पांचवें सीजन में 93 लाख रुपये में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी थे। हालांकि छठे सीजन में चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर रहना पड़ा था। नितिन साल 2016 में कबड्डी वर्ल्ड कप और 2017 में एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

3. राहुल चौधरी - 94 लाख रुपये

पिछले सीजन में तेलगू टाइटन्स की ओर से खेलने वाले राहुल चौधरी इस बार तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और उन्हें तमिल थलाइवाज ने 94 लाख रुपये में खरीदा है। राहुल अब तक प्रो कबड्डी लीग में 100 मैच खेल चुके हैं और 876 प्वाइंट्स के साथ शीर्ष खिलाड़ी हैं।

4. मोनू गोयाट - 93 लाख रुपये

प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में सबसे महंगे रहे मोनू गोयत सातवें सीजन में 93 लाख रुपये में बिके और चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। मोनू को पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने 1 करोड़ 51 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और इस साल नीलामी में यूपी योद्धा ने खरीदा है।

5. संदीप नरवाल - 89 लाख रुपये

पिछले सीजन में पुनेरी पल्टन की ओर से खेलने वाले संदीप नरवाल को सातवें सीजन के लिए यू मुंबा ने 89 लाख रुपये में खरीदा और पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी बने। संदीप पर गुजरात फॉर्चूनजायन्ट्स, यू-मुंबा, दबंग दिल्ली और बेंगलुरु बुल्स चार टीमों ने बोली लगाई थी, लेकिन बाजी यू मुंबा ने मारी।

English summary :
The seventh season of the pro kabaddi league 2019 is being started from July 20, with the final match being played on October 19. Patna Pirates is the most successful team of this league, who has won the titles for three times.


Web Title: Pro Kabaddi league 2019 list of 5 top Expensive Players name in Pro Kabaddi 2019

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे