Pro Kabaddi: कप्तान दीपक हुडा के सुपर 10 से जयपुर ने हरियाणा को हराया, दर्ज की सीजन की लगातार तीसरी जीत
By सुमित राय | Updated: July 31, 2019 20:44 IST2019-07-31T20:44:48+5:302019-07-31T20:44:48+5:30
जयपुर पिंक पैंथर्स ने प्रो कबड्डी लीग 2019 के एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से हरा दिया।

Pro Kabaddi: कप्तान दीपक हुडा के सुपर 10 से जयपुर ने हरियाणा को हराया, दर्ज की सीजन की लगातार तीसरी जीत
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 18वां मैच में हरियाणा स्टीलर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला गया। मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में खेले गए मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 37-21 से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही जयपुर की टीम ने प्रो कबड्डी लीग 2019 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। जयपुर ने पहले मैच में यू मुंबा को 42-23 से हराया था, जबकि दूसरे मैच में उसने बंगाल वॉरियर्स को 27-25 से मात दी थी।
हरियाणा की टीम की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। हरियाणा ने पहले मैच में पुणेरी पल्टन को 34-24 से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में दबंग दिल्ली ने एकतरफा मुकाबले में हरियाणा को 41-21 से हराया था।
3⃣ wins in 3⃣ games - the Panthers are on 🔥!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 31, 2019
Did you enjoy @JaipurPanthers' 37-21 win over @HaryanaSteelers in #HARvJAI tonight?
Keep watching #VIVOProKabaddi Season 7 action, LIVE on Star Sports & Hotstar. #IsseToughKuchNahi
इस मैच में जयपुर की टीम ने शुरू से ही दबाव बना रखा था। पहले हाफ के खत्म होने तक जयपुर की टीम ने 13-8 की बढ़त बना ली थी। इस मैच में हरियाणा के डिफेंडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन रेडर का सपोर्ट नहीं मिला। दूसरे हाफ में भी जयपुर की टीम ने शानदार खेल दिखाया और लगातार अंक हासिल करते हुए 16 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।
Look who's in attendance at #HARvJAI! 👑
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 31, 2019
Is he going to be @JaipurPanthers' lucky charm tonight?
For all the LIVE #VIVOProKabaddi action, keep watching Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahipic.twitter.com/hTTNzD8XAq
जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से इस मैच में कप्तान दीपक हुडा ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रो कबड्डी करियर का 26वां सुपर 10 बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। दीपक ने अपनी टीम के लिए 14 अंक हासिल किया। इसके अलावा संदीप धुल ने 6 और विशाल ने चार अंक हासिल किया।
हरियाणा को इस मैच में सुनील से काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो अपनी टीम के लिए सिर्फ 6 अंक ही अर्जित कर पाए। हरियाणा के सेल्वामनी के ने जुझारू खेल दिखाया और डिफेंस में दो और रेड प्वाइंट में तीन प्वाइंट बनाया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इस मैच में सेल्वामनी को किसी भी खिलाड़ी का सपोर्ट नहीं मिला।