Pro Kabaddi League 2019: जयपुर-बेंगलुरु ने जीते मैच, पवन सहरावत ने एक ही मैच में लिए 29 अंक

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 3, 2019 22:35 IST2019-08-03T22:35:24+5:302019-08-03T22:35:24+5:30

आज के दूसरे मैच में पवन सहरावत के शानदार खेल के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 43-42 से हरा दिया। बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे पवन ने मैच में सबसे ज्यादा 29 अंक लिए।

Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers and Bengaluru Bulls wins their match | Pro Kabaddi League 2019: जयपुर-बेंगलुरु ने जीते मैच, पवन सहरावत ने एक ही मैच में लिए 29 अंक

Pro Kabaddi League 2019: जयपुर-बेंगलुरु ने जीते मैच, पवन सहरावत ने एक ही मैच में लिए 29 अंक

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में शनिवार (3 अगस्त) को पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मैच में पटना पाइरेट्स को 34-21 से हरा दिया। जयपुर की तरफ से दीपक नरवाल और संदीप धुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: नौ और आठ अंक हासिल किए।

पटना की तरफ से कप्तान प्रदीप नरवाल ने नौ अंक लिए। जयपुर ने रेड से 12, टैकल से 17, ऑलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक लिए। पटना की टीम ने रेड से 12, टैकल से सात और दो अतिरिक्त अंक जुटाए। 

वहीं आज के दूसरे मैच में पवन सहरावत के शानदार खेल के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को 43-42 से हरा दिया। बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे पवन ने मैच में सबसे ज्यादा 29 अंक लिए। उनके अलावा सौरभ नंदल ने छह अंक लिए। बेंगलुरु की चार मैचों में यह दूसरी जीत है।

बेंगलुरु को रेड से 31, टैकल से आठ और ऑलआउट से चार अंक मिले। बंगाल के लिए के प्रापंजन ने 12 और मनिंदर ने 11 अंक लिए। टीम को रेड से 29, टैकल से छह, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक मिले। 

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Jaipur Pink Panthers and Bengaluru Bulls wins their match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे