PKL 2019, Jaipur vs Bengal: दूसरी जीत के इरादे से उतरेंगी बंगाल-जयपुर की टीमें, जानें किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
By सुमित राय | Updated: July 27, 2019 07:19 IST2019-07-27T07:19:35+5:302019-07-27T07:19:35+5:30
जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।

PKL 2019, Jaipur vs Bengal: दूसरी जीत के इरादे से उतरेंगी बंगाल-जयपुर की टीमें
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 13वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स की टीमें आमने-सामने होंगी। जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच यह मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में शनिवार को भारतीय समय के अनुसार शाम 8.30 बजे से खेला जाएगा।
इस सीजन में जयपुर और बंगाल का प्रदर्शन
जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स की टीमें हैदराबाद में अपने पहले मैचों में जीत हासिल कर यहां पहुंची हैं। जहां जयपुर पिंक पैंथर्स ने पहले मैच में यू मुंबा को 42-23 से मात दी थी, वहीं बंगाल वॉरियर्स की टीम ने पहले मुकाबले में यूपी योद्धा को 48-17 से हराया था।
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
बंगाल टीम की ओर से के प्रपंजन, मनिंदर सिंह और मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श पर नजर रहेगी, जिन्होंने पहले मैच में यूपी योद्धा के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। वहीं जयपुर की ओर से दीपक निवास हुड्डा, दीपक नरवाल और नीलेश सालुंके पर नजर होगी।
प्वाइंट्स टेबल में कहां हैं दोनों टीमें
बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स दोनों टीमों के 5-5 अंक हैं। लेकिन बंगालन ने यूपी के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी और 5 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर मौजूद है। वहीं जयपुर की टीम ने यू मुंबा को 19 के अंतर से हराया था इसलिए टीम 5 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है।
कहां देख सकते हैं जयपुर पिंक पैंथर्स Vs बंगाल वॉरियर्स का मैच
जयपुर पिंक पैंथर्स और बंगाल वॉरियर्स के बीच होने वाले इस का प्रसारण शाम 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।
जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम :
रेडर : लोकेश कौशिक, मिलिंडा चतुरंगा, नीलेश सालुंके, सुशील गूलिया, अजिंक्य अशोक पंवार, दीपक नरवाल, गुमान सिंह।
डिफेंडर : संदीप कुमार, अमित हुड्डा, सुनील सिद्धागावले, कर्मवीर, पवन टीआर।
ऑलराउंडर : नितिन रावल, दीपक निवास हुड्डा, डोंग ग्लू किम, विशाल, सचिन नरवाल, संतपन्ना सेल्वम।
बंगाल वॉरियर्स की टीम :
रेडर : भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर : नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर : आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।