PKL 2019: होम ग्राउंड पर दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी गुजरात की टीम, जानें किन खिलाड़ियों पर होगी नजर

By सुमित राय | Updated: August 11, 2019 06:51 IST2019-08-11T06:51:24+5:302019-08-11T06:51:24+5:30

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में रविवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

Pro Kabaddi League 2019: Gujarat Fortune Giants vs Telugu Titans Match Preview and Team Analysis | PKL 2019: होम ग्राउंड पर दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी गुजरात की टीम, जानें किन खिलाड़ियों पर होगी नजर

PKL 2019: होम ग्राउंड पर दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी गुजरात की टीम

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 37वें मुकाबले में गुजरात की टीम तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी।गुजरात और तेलुगू टाइटंस के बीच मैच अहमदाबाद में रविवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।गुजरात ने 6 मैचों में तीन जीत हासिल की है, तेलुगू टाइटंस को एक भी जीत नहीं मिली है।

प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के 37वें मुकाबले में गुजरात सुपरजायंट्स की टीम अपने घरेलू मुकाबले में तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच यह मैच अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में रविवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने अब तक खेले 6 मैचों में तीन मैच जीते हैं, जबकि तीन मैचों में हार का सामना करते हुए 16 अंक हासिल किया है और टीम छठे नंबर पर मौजूद है। वहीं तेलुगू टाइटंस को 6 मैचों में एक भी जीत हासिल नहीं कर पाई है और टीम पांच हार व एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है।

दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

गुजरात के रेडर रोहित गुलिया और सचिन तंवर पर नजर होगी, जबकि डिफेंस में परवेश भैंसवाल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं तेलुगू टाइटंस के देसाई ब्रदर्श पर नजर होगी, जिन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है।

कहां देख सकते हैं यह मैच

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और तेलुगू टाइटंस के बीच इस का प्रसारण रविवार को शाम 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स की टीम : 

रेडर : अभिषेक, अबू फजल मकशूदलू, गुरविंदर सिंह, हरमनजीत सिंह, ललित चौधरी, मोरे बी, सचिन तंवर, सोनू।
डिफेंडर : अमित खरब, अंकित, प्रवेश भैंसवाल, सोनू गहलावत, सुमित, ऋतुराज शिवाजी कोवारी, सुनील कुमार।
ऑलराउंडर : पंकज, रोहित गूलिया, मोहम्मद शाजिद होसेन, विनोद कुमार।

तेलुगू टाइटंस की टीम: 

रेडर : अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर : आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर : अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Gujarat Fortune Giants vs Telugu Titans Match Preview and Team Analysis

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे