Pro Kabaddi League 2019: इन टॉप-5 ऑलराउंडर्स पर रहेंगी नजरें, पलक झपकते ही पलट सकते हैं मैच का रुख
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 20, 2019 16:06 IST2019-07-20T16:06:11+5:302019-07-20T16:06:11+5:30
Pro Kabaddi League 2019: प्रो कबड्डी लीग 2019 का आयोजन जुलाई-अक्टूबर के दौरान होना है, जानिए कौन से टॉप-5 ऑलराउंडर्स बढ़ा सकते हैं विपक्षी टीमों की मुश्किलें

जयपुर पिंक पैंथर्स के दीपक हुड्डा पर रहेंगी सबकी नजरें
प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन 20 जुलाई से शरू हो रहा है। इस लीग के सातवें सीजन का फाइनल 19 अक्टूबर से खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिनके प्रदर्शन पर ही उनके टीम का दारोमदार निर्भर रहता है।
कबड्डी में ऑलराउंडर्स किसी भी मैच का रुख पल भर में पटलने में माहिर होते हैं। ऑलराउंडर्स न सिर्फ टीम के डिफेंस को मजबूत बनाते हैं बल्कि जोरदार रेड से भी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं सातवें सीजन के टॉप-5 ऑलराउंडर्स पर, जिन पर रहेंगी सबकी नजरें।
प्रो कबड्डी लीग 2019: इन टॉप-5 ऑलराउंडर्स पर रहेंगी नजरें
1.दीपक निवास हुड्डा (जयपुर पिंक पैंथर्स): प्रो कबड्डी लीग इतिहास के पहले सीजन से ही दीपक हुड्डा सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स का ये स्टार खिलाड़ी अब तक प्रो कबड्डी लीग में 710 रेड पॉइंट्स और 75 टैकल पॉइंट्स जुटा चुका है। दीपक हुड्डा को रोक पाना अक्सर विपक्षी डिफेंडर्स के लिए मुश्किल साबित होता है, साथ ही वह अपनी टीम के डिफेंस का भी मजबूत आधार हैं।
2.मेराज शेख (दबंग दिल्ली): इरानी ऑलराउंडर इस लीग में कप्तान बनने वाला पहला विदेशी खिलाड़ी है। मेराज शेख को उनके आक्रमण और डिफेंस दोनों क्षमताओं के लिए जाना जाता है। उनकी रेसलिंग पृष्ठभूमि उन्हें डिफेंस में मजबूत बनाती है जबकि उनकी स्कॉर्पियन किक उन्हें रेड में औरों से आगे खड़ा करती है। मेराज शेख ने प्रो कबड्डी लीग में अब तक रेड में 309 अंक हासिल किए हैं जबकि 53 अंक टैकल से जुटाए हैं।
3.संदीप नरवाल (यू मुंबा): प्रो कबड्डी लीग के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार संदीप नरवाल पलक झपकते ही मैच का रुख पलट सकते हैं। उन्हें रेड और डिफेंस दोनों में महारत हासिल है। नरवाल के नाम प्रो कबड्डी लीग में 229 रेड पॉइंट्स जबकि 254 टैकल पॉइंट्स दर्ज हैं। साथ ही वह लीग के इतिहास में अभी सबसे ज्यादा सुपर टैकल (23) करने वाले खिलाड़ी भी हैं।
4.रान सिंह (तमिल थलाइवाज): पहले सीजन में खिताब जीतने वाली जयपुर पिंक पैंथर्स का हिस्सा रहे रान सिंह के पास जबर्दस्त अनुभव है। दो सीजन बंगाल वॉरियर्स के साथ रहने के बाद वह सातवें सीजन के लिए तमिल थलाइवाज से जुड़े हैं और उनके आने से थलाइवाज का डिफेंस मजबूत होगा। रान सिंह ने अब तक अपने प्रो कबड्डी लीग के करियर में 90 रेड पॉइंट्स और 199 टैकल अंक अर्जित किए हैं।
5.मोहम्मद नबीबख्श (बंगाल वॉरियर्स): मोहम्मद नबीबक्श इस सीजन में बंगाल वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए प्रो कबड्डी लीग में अपना डेब्यू करेंगे। ईरान के लिए इंटरनेशनल मैचों में उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से इस लीग में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी। डिफेंस में थाई होल्ड और ब्लॉक्स में माहिर नबीबक्श रेडिेंग में भी उनते ही सफल है।