Pro Kabaddi 2019 Final: इतिहास रचने उतरेंगी दिल्ली और बंगाल की टीमें, प्रो कबड्डी को मिलेगा नया चैंपियन

By सुमित राय | Updated: October 19, 2019 11:47 IST2019-10-19T10:35:41+5:302019-10-19T11:47:31+5:30

Pro Kabaddi League 2019 Final Preview & Team Analysis: दिल्ली और बंगाल के बीच यह मैच अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया स्थित ईका एरेना शनिवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

Pro Kabaddi League 2019 Final: Dabang Delhi vs Bengal Warriors Match Preview and Team Analysis | Pro Kabaddi 2019 Final: इतिहास रचने उतरेंगी दिल्ली और बंगाल की टीमें, प्रो कबड्डी को मिलेगा नया चैंपियन

प्रो कबड्डी लीग 2019 के फाइनल मुकाबले में दिल्ली और बंगाल की टीमें आमने-सामने होंगी।

Highlightsप्रो कबड्डी के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला दिल्ली और बंगाल के बीच खेला जाएगा।दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स की टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची हैं।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का फाइनल मुकाबला दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में कोई भी टीम जीते प्रो कबड्डी लीग को एक नया चैंपियन मिलेगा, क्योंकि दोनों ही टीमें पहली बार फाइनल में पहुंची हैं। दिल्ली और बंगाल के बीच यह मैच अहमदाबाद के ट्रांस्टेडिया स्थित ईका एरेना शनिवार रात 8 बजे से खेला जाएगा।

सीधे सेमीफाइनल में पहुंची थी दोनों टीमें

दबंग दिल्ली की टीम ने लीग राउंड में 85 अंक हासिल कर सीधे सेमीफाइनल में पहुंची थी, जबकि बंगाल की टीम भी 83 अंक हासिल करते हुए दूसरे नंबर पर थी और सीधे सेमीफाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में दिल्ली की टीम ने मौजूदा चैंपियन और पहले एलिमिनेटर के विजेता बेंगलुरु बुल्स को 44-38 से हराया था, जबकि बंगाल ने सेमीफाइनल में दूसरे एलिमिनेटर के विजेता यू मुंबा को 37-35 से मात दी थी।

दबंग दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दबंग दिल्ली को फाइनल तक पहुंचाने में का श्रेय नवीन कुमार को जाता है, जिन्होंने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 सुपर 10 लगा चुके हैं। नवीन कुमार को चंद्रन रंजीत का अच्छा साथ मिला है, जिन्होंने 21 मैचों में 88 अंक हासिल किए हैं। डिफेंस में दिल्ली की ओर से रवींद्र पहल, विशाल माने और जोगिंदर नरवाल टीम को चैंपियन बना सकते हैं।

फाइनल में भी बंगाल वॉरियर्स को झटका

सेमीफाइनल में बाहर से बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह फाइनल में भी नहीं खेल पाएंगे। मनिंदर की गैरमौजूदगी में के. प्रपंजन और मोहम्मद नबीबक्श से टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। डिफेंस में बलदेव सिंह ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में वो मैच पलट सकते हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

दबंग दिल्ली :

रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।

बंगाल वॉरियर्स : 

रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।
डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।
ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श।

English summary :
Pro Kabaddi League 2019 Final: The final match of the 7th season of Pro Kabaddi League (PKL) will be played between Dabang Delhi and Bengal Warriors. The match between Delhi and Bengal will be played at 8 pm Saturday at the EKA Arena by TransStadia, Ahmedabad.


Web Title: Pro Kabaddi League 2019 Final: Dabang Delhi vs Bengal Warriors Match Preview and Team Analysis

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे