Pro Kabaddi 2019: घरेलू लेग में जीत का चौका लगाने उतरेगी दबंग दिल्ली, पटना पाइरेट्स से होगा मुकाबला

By सुमित राय | Updated: August 30, 2019 07:22 IST2019-08-30T07:22:09+5:302019-08-30T07:22:09+5:30

दबंग दिल्ली की टीम ने अब तक 10 मैच खेले और 8 में जीत हासिल कर टीम 44 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है, जबकि पटना की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद है।

Pro Kabaddi League 2019, Dabang Delhi vs Patna Pirates Match Preview and Team Analysis | Pro Kabaddi 2019: घरेलू लेग में जीत का चौका लगाने उतरेगी दबंग दिल्ली, पटना पाइरेट्स से होगा मुकाबला

Pro Kabaddi 2019: पटना पाइरेट्स के खिलाफ घरेलू लेग में जीत का चौका लगाने उतरेगी दबंग दिल्ली

Highlightsप्रो कबड्डी के सातवें सीजन का 66वां मैच में दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा।दबंग दिल्ली की की टीम आखिरी घरेलू मैच खेलेगी तो उसका लक्ष्य लगातार चौथी जीत पर नजर होगी। दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच दिल्ली में शुक्रवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 66वें मैच में दबंग दिल्ली की टीम पटना पाइरेट्स के खिलाफ अपना आखिरी घरेलू मैच खेलेगी तो उसका लक्ष्य लगातार चौथी जीत पर नजर होगी। दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।

इस सीजन में दबंग दिल्ली का प्रदर्शन

दबंग दिल्ली की टीम ने अब तक 10 मैच खेले और 8 में जीत हासिल कर टीम 44 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। दिल्ली की टीम को एक मैच में हार मिली है, जबकि एक मैच टाई हुआ है। दिल्ली की टीम ने अब तक घरेलू लेग में खेले तीनों मैचों में जीत हासिल की है।

इस सीजन में पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन

यह सीजन में पटना पाइरेट्स के लिए बेहद खराब रहा है और टीम 10 मैचों में सिर्फ तीन मैच जीत पाई है। पटना की टीम 18 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे 12वें नंबर पर मौजूद है। पटना को अब तक 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दबंग दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दबंग दिल्ली की ओर से रेडर नवीन कुमार शानदार फॉर्म में हैं और अब तक 10 मैचों में 9 सुपर 10 लगा चुके हैं। पटना की टीम के लिए नवीन मुश्किल बन सकते हैं। डिफेंस में दबंग दिल्ली को रविंदर पहल, विशाल माने और जोगिंदर नरवाल पर नजर रहेगी।

पटना पाइरेट्स के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

पटना पाइरेट्स के लिए एक बार फिर रिकॉर्ड ब्रेकर प्रदीप नरवाल पर नजर होगी। प्रदीप ने अब तक 10 मैचों में 86 अंक हासिल किया है, लेकिन अब तक उन्हें किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला है। पटना की टीम को प्रदीप के अलावा अन्य खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

कहां देख सकते हैं दिल्ली Vs पटना का मैच

दबंग दिल्ली और पटना पाइरेट्स के बीच इस मैच का प्रसारण शुक्रवार को रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

दबंग दिल्ली की टीम :

रेडर : अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।
डिफेंडर : मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।
ऑलराउंडर : बलराम, मेराज शेख, विजय।

पटना पाइरेट्स की टीम : 

रेडर : आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।
डिफेंडर : महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।
ऑलराउंडर : हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।

Web Title: Pro Kabaddi League 2019, Dabang Delhi vs Patna Pirates Match Preview and Team Analysis

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे