Pro Kabaddi: नवीन कुमार ने एक बार फिर लगाया सुपर 10, दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को 32-30 से हराया
By सुमित राय | Updated: August 10, 2019 22:09 IST2019-08-10T22:09:10+5:302019-08-10T22:09:10+5:30
अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की और पुणेरी पल्टन को 32-20 से हरा दिया।

Pro Kabaddi: नवीन कुमार ने एक बार फिर लगाया सुपर 10, दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को 32-30 से हराया
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन का 35वां मैच दबंग दिल्ली और पुणेरी पल्टन के बीच खेला गया। अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच में दबंग दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की और पुणेरी पल्टन को 32-20 से हरा दिया।
दबंग दिल्ली की छह मैचों मे यह पांचवीं जीत है और टीम 26 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है। दबंग दिल्ली को सिर्फ एक मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं पुणेरी पल्टन को 6 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है। पुणेरी की टीम ने अब तक सिर्फ दो मैचों में जीत दर्ज की है और 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 11वें नंबर पर मौजूद है।
Dil se khelo, Dilli jaisa khelo! 😍@DabangDelhiKC continue their fine form and hold their nerve in #PUNvDEL to notch up their 5th win of the season!
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 10, 2019
Watch #VIVOProKabaddi, LIVE on Star Sports and Hotstar.#IsseToughKuchNahipic.twitter.com/L083cnIcs7
इस मैच में दबंग दिल्ली की टीम ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी और पुणेरी को वापसी का मौका नहीं दिया। पहले हाफ के 10वें मिनट में दबंग दिल्ली ने पुणेरी पल्टन को ऑल आउट करते हुए 6 अंकों की बढ़त हासिल की। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक दबंग दिल्ली की टीम ने पुणेरी के खिलाफ स्कोर को 19-11 तक पहुंचा दिया था।
दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज के डिफेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया और दिल्ली के रेडर्स को रोकते हुए मैच में कड़ी टक्कर दी, लेकिन दूसरे हाफ का खेल खत्म होने तक दिल्ली के स्कोर से दो अंक पीछे रह गई।
इस मैच में दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर 10 लगाया और 11 अंक हासिल किया। नवीन कुमार ने प्रो कबड्डी के इस सीजन में छह मैचों में पांचवां सुपर 10 लगाया है।
दबंग दिल्ली की ओर से नवीन कुमार को रेड में चंद्रन रंजीत का अच्छा साथ मिला और टीम के लिए 8 अंक हासिल किए। इसके अलावा डिफेंस में रविंद्र पहल ने तीन अंक और विशाल माने ने दो अंक अर्जित किया।
"Aap Dilli ke chaand ho Chandran!" 🙌
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 10, 2019
How important has he been for @DabangDelhiKC in #VIVOProKabaddi Season 7?
Find out LIVE on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi#PUNvDELpic.twitter.com/vdbLoTzVY5
पुणेरी पल्टन के स्टार रेडर नितिन तोमर की इस मैच से वापसी हुई थी, लेकिन दिल्ली के डिफेंस ने उन्हें ज्यादातर बाहर ही रखा। इसके बावजूद नितिन ने 8 अंक हासिल किया, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके अलावा पुणेरी की ओर से मंजीत ने 6 और गिरिश ने चार अंक हासिल किया।