PKL 2019: तमिल थलाइवाज के काम नहीं आया अजय ठाकुर का सुपर 10, बंगाल वॉरियर्स ने 35-26 से हराया
By सुमित राय | Updated: August 29, 2019 21:07 IST2019-08-29T21:07:27+5:302019-08-29T21:07:27+5:30
बंगाल वॉरियर्स की 11 मैचों में यह छठी जीत है और टीम 39 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, वहीं तमिल थलाइवाज की टीम 8वें नंबर पर मौजूद है।

PKL 2019: तमिल थलाइवाज के काम नहीं आया अजय ठाकुर का सुपर 10, बंगाल वॉरियर्स ने 35-26 से हराया
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 64वां मैच बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच खेला गया। दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स ने तमिल थलाइवाज को 35-26 से हरा दिया।
बंगाल वॉरियर्स की 11 मैचों में यह छठी जीत है और टीम 39 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। बंगाल को तीन मैचों में हार मिली है और दो मैच टाई हुए हैं। वहीं तमिल थलाइवाज की 11 मैचों में यह छठी हार है। टीम तीन जीत और दो टाई के साथ 25 अंक हासिल किए हैं और टीम 8वें नंबर पर मौजूद है।
तमिल थलाइवाज और बंगाल वॉरियर्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली और दोनों टीमों ने लगातार अंक हासिल किए। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम को सिर्फ एक अंकों की बढ़त मिली थी और स्कोर 15-14 था।
हालांकि दूसरे हाफ में तमिल थलाइवाज की टीम का प्रदर्शन पहले हाफ के मुकाबले काफी खराब रहा और तमिल थलाइवाज ने दूसरे हाफ में भी तमिल को ऑल आउट किया। अंत में बंगाल की टीम ने तमिल के खिलाफ मैच 9 अंकों से अपने नाम कर लिया।
FT: 35-26
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2019
The Warriors march ahead! 👏
The Maninder Singh-led side have beaten @tamilthalaivas in an epic #VIVOProKabaddi encounter! Keep watching all the kabaddi action, LIVE on Star Sports and Hotstar. #IsseToughKuchNahi#KOLvCHE
इस मैच से पहले आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अर्जुन पाने वाले तमिल थलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए 11 अंक हासिल किए। लेकिन अजय को किसी अन्य खिलाड़ी का साथ नहीं मिला और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। तमिल की ओर से शबीर बापू चार और अजीत व मंजीत सिर्फ तीन-तीन अंक बना पाए।
बंगाल वॉरियर्स की ओर से के. प्रपंजन ने शानदार प्रदर्शन किया और सुपर 10 लगाते हुए 10 अंक हासिल कर टीम को जीत दिला दी। रेड में प्रपंजन को मनिंदर सिंह का पूरा साथ मिला और उन्होंने 9 अंक बनाए। वहीं डिफेंस में रिंकू नरवाल ने हाई 5 लगाते हुए टीम के लिए 5 अंक बटोरे।