Pro Kabaddi 2019: बंगाल और गुजरात के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला, मैच 25-25 की बराबरी पर हुआ खत्म

By सुमित राय | Updated: September 7, 2019 21:02 IST2019-09-07T21:00:37+5:302019-09-07T21:02:00+5:30

बंगाल की टीम इसके बाद 43 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि बंगाल की टीम 33 अंकों के साथ 8वें नंबर पर है।

Pro Kabaddi 2019: Bengal Warriors play tie against Gujarat Fortune Giants in 1st Home Match | Pro Kabaddi 2019: बंगाल और गुजरात के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला, मैच 25-25 की बराबरी पर हुआ खत्म

Pro Kabaddi 2019: बंगाल और गुजरात के बीच खेला गया रोमांचक मुकाबला

Highlightsप्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 78वां मैच बंगाल और गुजरात के बीच खेला गया।बंगाल की टीम ने अपने पहले घरेलू मुकाबले में गुजरात के खिलाफ 25-25 का टाई खेला।इस टाई मैच के बाद दोनों टीमों को तीन-तीन अंक बांटना पड़ा।

प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन का 78वां मैच बंगाल वॉरियर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला गया। कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बंगाल वॉरियर्स की टीम ने अपने पहले घरेलू मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के खिलाफ 25-25 का टाई खेला। इस टाई मैच के बाद दोनों टीमों को तीन-तीन अंक बांटना पड़ा।

बंगाल की टीम इसके बाद 43 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। बंगाल की टीम ने अब तक 13 मुकाबलों में 6 जीते हैं, चार हारे हैं और तीन मैच टाई हुआ है। वहीं गुजरात की टीम 13 मैचों में 5 जीत, 7 हार और एक टाई के साथ 33 अंक हासिल किए है और टीम 8वें नंबर पर है।

बंगाल और गुजरात के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली और दोनों टीमें आगे और पीछे होती रही। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक बंगाल की टीम को गुजरात पर सिर्फ दो अंकों की बढ़त हासिल थी और स्कोर 15-13 पर था।

दूसरे हाफ में गुजरात की टीम ने वापसी की और मैच में बढ़त बना ली। मैच के आखिरी मिनट तक गुजरात को दो अंकों की बढ़त हासिल थी, लेकिन मनिंदर सिंह ने रेड करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। मैच का आखिरी रेड गुजरात के रोहित गुलिया ने किया, लेकिन कोई अंक हासिल नहीं कर पाए और मैच बराबरी पर खत्म हुआ।

बंगाल वॉरियर्स की ओर से मनिंदर सिंह ने सबसे ज्यादा 9 अंक हासिल किया और मैच टाई कराने में अहम भूमिका निभाई। मनिंदर ने 8 टच प्वाइंट हासिल किया, जबकि एक अंक बोनस लेकर बनाया। इसके अलावा बंगाल के लिए के. प्रपंजन ने चार, जबकि बलदेव सिंह और मोहम्मद नबीबख्श ने तीन-तीन अंक हासिल किया।

गुजरात के लिए सचिन और सोनू ने 6-6 अंक हासिल किया। सब्सिट्यूट किए गए खिलाड़ी रोहित गुलिया ने पांच अंक हासिल कर टाई में अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा गुजरात के लिए सुनील कुमार ने तीन अंक अपनी टीम के लिए बनाया।

Web Title: Pro Kabaddi 2019: Bengal Warriors play tie against Gujarat Fortune Giants in 1st Home Match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे