PKL 2019: जयपुर के खिलाफ जीत के साथ वापसी करना चाहेगी दबंग दिल्ली, कप्तान जोदिंगर नरवाल ने कही ये बात

By सुमित राय | Updated: August 5, 2019 11:26 IST2019-08-05T11:26:37+5:302019-08-05T11:26:37+5:30

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लगातार तीन मैच जीतने वाली दबंग दिल्ली टीम को चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

PKL-7: Dabang Delhi Will return with victory, says Jodinger Narwal | PKL 2019: जयपुर के खिलाफ जीत के साथ वापसी करना चाहेगी दबंग दिल्ली, कप्तान जोदिंगर नरवाल ने कही ये बात

PKL 2019: जयपुर के खिलाफ जीत के साथ वापसी करना चाहेगी दबंग दिल्ली, कप्तान जोदिंगर नरवाल ने कही ये बात

Highlightsदबंग दिल्ली को अगला मैच जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ खेलना है।दिल्ली को प्रो कबड्डी के 7वें सीजन में लगातार 3 जीत के बाद गुजरात ने हराया था।अंक तालिका में दिल्ली के चार मैचों से कुल 16 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है।

पटना, 5 अगस्त। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में लगातार तीन मैच जीतने वाली दबंग दिल्ली टीम को चौथे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टीम अब सोमवार को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ होने वाले मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

कप्तान जोगिंदर सिंह नरवाल की देखरेख में खेल रही यह टीम जीत की हैट्रिक लगाने के बाद अपने पिछले मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स से हार गई थी। सोमवार को उसका सामना अब एक ऐसी टीम के साथ होना है, जो इस सीजन में लगातार चार मैच जीतकर टॉप पर कायम है।

दबंग दिल्ली के कप्तान जोगिंदर ने इस मैच को लेकर कहा, 'हम भी लगातार जीतते आ रहे थे, लेकिन हमें भी किसी टीम ने हरा दिया था। ठीक उसी तरह जयपुर भी जीतते आ रही है और उसे भी कोई न कोई तो जरूर हराएगा। हमारे पास बहुत अच्छी टीम है और हम जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे।'

अंक तालिका में दिल्ली के चार मैचों से कुल 16 अंक हैं और वह तीसरे स्थान पर है। वहीं, जयपुर चार मैचों में चार जीत के साथ 20 अंक लेकर टॉप पर है।

कप्तान ने कहा, 'पिछले मैच में हमसे कुछ गलतियां हो गई थी, जिससे हम पीछे रह गए थे। मैच में एक समय ऐसा आता है जब कोई टीम थोड़ी कमजोर पड़ जाती है, जिसका फायदा सामने वाली टीम को मिलता है। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी आने वाले मैचों में पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।'

दबंग दिल्ली को जयपुर के संदीप कुमार ढुल, कप्तान दीपक निवास हुड्डा और दीपक नरवाल जैसे खिलाड़ियों से बचकर रहने की जरूरत है, जो पिछले कई मैचों से लगातार अच्छा करते आ रहे हैं। 

जोगिंदर ने कहा, 'इस सीजन में जयपुर काफी मजबूत टीम है। उनके पास एक-दो नहीं, बल्कि कम से कम चार या पांच अच्छे रेडर हैं। इसलिए हमने पूरी टीम के खिलाफ रणनीति बनाई है और रणनीति आपको मैच में ही दिखाई देगी।'

Web Title: PKL-7: Dabang Delhi Will return with victory, says Jodinger Narwal

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे