PKL 2019, UP Yoddha vs Gujarat Fortunegiants: यूपी योद्धा की लगातार चौथी जीत, गुजरात को दी 33-26 से मात
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 9, 2019 22:57 IST2019-09-09T22:57:56+5:302019-09-09T22:57:56+5:30
इस नतीजे से यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

PKL 2019, UP Yoddha vs Gujarat Fortunegiants: यूपी योद्धा की लगातार चौथी जीत, गुजरात को दी 33-26 से मात
यूपी योद्धा ने पेशेवर कबड्डी लीग में सोमवार को पिछले सत्र के उप विजेता गुजरात फॉर्च्यूनजाइंट्स को 33-26 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश की टीम की नितीश कुमार (चार टेकल अंक) और सुमित (पांच टेकल अंक) की डिफेंस जोड़ी और श्रीकांत जाधव और सुरिंदर गिल (दोनों छह रेड अंक) की रेडिंग जोड़ी ने गुजरात की टीम को पूरे मैच के दौरान परेशानी में रखा। इस नतीजे से यूपी योद्धा की टीम 14 मैचों में 42 अंक के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।
मैच का पहला अंक यूपी ने अपने नाम किया, जबकि गुजरात को खाता खोलने में 3 मिनट लग गए। 8वें मिनट तक दोनों टीमें 5-5 की बराबरी पर थीं। गुजरात की टीम मैच के 20वें मिनट ऑलआउट हो गई। पहले हाफ की समाप्ति तक यूपी ने 16-9 से लीड बना ली। मैच के 27वें मिनट यूपी ने गुजरात को दूसरी बार ऑलआउट कर विशाल लीड बना ली, जहां से गुजरात वापसी नहीं कर सका और यूपी ने 7 अंकों से मैच अपने नाम कर लिया।