PKL 2019, UP Yoddha vs Bengal Warriors: करीबी मुकाबले में यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को दी मात
By भाषा | Updated: September 1, 2019 22:22 IST2019-09-01T22:22:44+5:302019-09-01T22:22:44+5:30
यूपी योद्धा की जीत के नायक नीतीश कुमार रहे, जिन्होंने पांच टैकल अंक सहित कुल सात अंक बनाये। टीम के लिए श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा नौ रेड अंक जुटाए।

PKL 2019, UP Yoddha vs Bengal Warriors: करीबी मुकाबले में यूपी योद्धा ने बंगाल वॉरियर्स को दी मात
यूपी योद्धा ने को शानदार रक्षात्मक खेल के दम पर प्रो कबड्डी लीग में 1 सितंबर को करीबी मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स को 32-29 से शिकस्त दी। ये मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला गया।
यूपी योद्धा की जीत के नायक नीतीश कुमार रहे, जिन्होंने पांच टैकल अंक सहित कुल सात अंक बनाये। टीम के लिए श्रीकांत जाधव ने सबसे ज्यादा नौ रेड अंक जुटाए।
लय में चल रही बंगाल की टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए तीन मिनट में तीन अंक बनाये लेकिन मध्यांतर के समय यूपी योद्धा ने स्कोर 12-13 कर दिया। मध्यांतर के बाद यूपी योद्धा ने शानदार रक्षात्मक खेल दिखाया और तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज बंगाल के रेडरों को परेशान किया। इस जीत के बाद यूपी योद्धा की टीम तालिका में सातवें स्थान पर है।