PKL 2019, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 5 प्वाइंट्स से चटाई धूल

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 2, 2019 22:31 IST2019-09-02T22:31:00+5:302019-09-02T22:31:00+5:30

अंकतालिका पर नजर डालें, तो थलाइवाज 13 में से 3 मैच जीतकर 27 प्वाइंट्स के साथ 10वें स्थान पर है। वहीं टाइटंस ने 12 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 29 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ गया है।

PKL 2019: Telugu Titans Beat Tamil Thalaivas (35-30 ) | PKL 2019, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 5 प्वाइंट्स से चटाई धूल

PKL 2019, Telugu Titans vs Tamil Thalaivas: तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 5 प्वाइंट्स से चटाई धूल

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में सोमवार (2 सितंबर) को तेलुगू टाइटंस ने तमिल थलाइवाज को 35-30 से मात दी। ये मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला गया।

टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने 9 रेड, जबकि विशाल भारद्वाज ने 6 टैकल अंक जुटाए। वहीं अजीत कुमार ने 14 रेड, जबकि शब्बीर बापू ने 2 टैकल अंक थलाइवाज के खाते में जोड़े।

मैच का विश्लेषण करें, तो थलाइवाज ने रेड में 22-21 से लीड बनाई, जबकि टाइटंस टैकल में 9-8 से आगे रहा। वहीं टाइटंस ने ऑलआउट में 2, जबकि एक्स्ट्रा में 3 अंक जुटाए, जबकि यहां थलाइवाज को कोई प्वाइंट हाथ नहीं लग सका।

अंकतालिका पर नजर डालें, तो थलाइवाज 13 में से 3 मैच जीतकर 27 प्वाइंट्स के साथ 10वें स्थान पर है। वहीं टाइटंस ने 12 में से 6 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 29 अंकों के साथ 9वें पायदान पर आ गया है।

Web Title: PKL 2019: Telugu Titans Beat Tamil Thalaivas (35-30 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे