PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 2: बंगाल का पहली बार फाइनल में प्रवेश, मुंबई को दी 37-35 से मात
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 16, 2019 22:03 IST2019-10-16T22:03:45+5:302019-10-16T22:03:45+5:30
बंगाल की ओर से सुकेश हेगड़ ने 8 रेड, जबकि रिंकू नरवाल ने 4 टैकल प्वाइंट्स जुटाए।

PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 2: बंगाल का पहली बार फाइनल में प्रवेश, मुंबई को दी 37-35 से मात
प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 अक्टूबर को दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल वॉरियर्स ने यू मुंबा को 37-35 से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली। ये मुकाबला अहमदाबाद के एका एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला गया। अब 19 अक्टूबर को बंगाल की दिल्ली से खिताबी मुकाबले में भिड़ंत होगी।
बंगाल की ओर से सुकेश हेगड़ ने 8 रेड, जबकि रिंकू नरवाल ने 4 टैकल प्वाइंट्स जुटाए। वहीं मुंबई की ओर से अभिषेक सिंह ने 11 रेड और सुरिंदर सिंह ने 4 टैकल अंक टीम के नाम किए।
मैच का पहला अंक मुंबई ने अपने नाम किया। चौथे मिनट तक इस टीम ने बढ़त बना ली थी, लेकिन अगले ही मिनट बुल्स ने बराबरी कर ली। इसके बाद कांटे की टक्कर चलती रही, लेकिन 16वें मिनट मुंबई को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से बंगाल ने 4 अंकों की लीड बना ली। बंगाल ने पहला हाफ 18-12 से अपने नाम रखा।
मैच के 29वें मिनट सुकेश हेगड़े ने सुपर रेड में 4 अंक निकालकर बंगाल को काफी मजबूत लीड में ला दिया। 31वें मिनट मुंबई को ऑलआउट का सामना करना पड़ा। 37वें मिनट बंगाल को पहली बार ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से मुंबई बराबरी से महज 2 अंक पीछे आ गई। आखिरी मिनट में मुंबई के पास बराबरी कर मुकाबले को अतिरिक्त समय में पहुंचाने का मौका था, लेकिन अर्जुन डेसवाल दबोच लिए गए और बंगाल ने 2 अंक से जीत दर्ज कर ली।