Pro Kabaddi League 2019: जयपुर ने लगाया जीत का 'चौका', बुल्स ने वॉरियर्स को दी मात
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 3, 2019 22:21 IST2019-08-03T18:21:45+5:302019-08-03T22:21:06+5:30
Pro Kabaddi League 2019: अंकतालिका में नजर डालें, तो जयपुर टूर्नामेंट में जीत का चौका लगाकर पहले स्थान पर पहुंच चुका है, जबकि बुल्स पांचवें, बंगाल छठे और पटना सातवें स्थान पर काबिज है।

Pro Kabaddi League 2019: जयपुर ने लगाया जीत का 'चौका', बुल्स ने वॉरियर्स को दी मात
प्रो कबड्डी लीग- 2019 में शनिवार (3 अगस्त) को जयपुर पिंक पैंथर्स और बेंगलुरु बुल्स ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। ये मुकाबले पटना के पाटलीपुत्र इंडोर स्टेडियम में खेले गए। अंकतालिका में नजर डालें, तो जयपुर टूर्नामेंट में जीत का चौका लगाकर पहले स्थान पर पहुंच चुका है, जबकि बुल्स पांचवें, बंगाल छठे और पटना सातवें स्थान पर काबिज है।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को हराया: जयपुर पिंक पैंथर्स ने वीवो प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मैच में पटना पाइरेट्स को 34-21 से हरा दिया। जयपुर के लिए संदीप धुल और अमित हुड्डा ने डिफेंस में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पटना के खतरनाक रेडर प्रदीप नरवाल को बांधे रखा। नरवाल नौ अंक ही बना सके।
जयपुर की टीम ने अपने शुरुआती चारों मैच जीते हैं। जयपुर ने अपने पहले मैच मुंबई को मात दी थी। इसके बाद उसने बंगाल और हरियाणा के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी।
बुल्स ने बंगाल को हराया: आज के दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने रोमांचक मैच में बंगाल वॉरियर्स को 43-42 से माद दी। बंगाल की ओर से के प्रपंजन ने 13 रेड में 12 प्वाइंट्स जुटाए, जबकि मोहम्मद नबीबख्स ने 2 टैकल अंक अर्जित किए। वहीं बुल्स की तरफ से पवन सेहरावत ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए 29 रेड अंक निकाले और सौरभ नंदल ने 6 रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए।
बेंगलुरु की टीम ने चार मैचों में से दो तीन जीते हैं। बेंगलुरु ने पहले मैच में पटना को हराया, जबकि दूसरे मैच में गुजरात ने बड़े अंतर से मात दी। तीसरे मैच में बेंगलुरु की टीम ने यू मुंबाक को उसके घर में हराया था।