PKL 2019, Haryana Steelers vs Telugu Titans: सिद्धार्थ देसाईं के शानदार खेल से तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा को हराया
By भाषा | Updated: August 18, 2019 22:43 IST2019-08-18T21:55:11+5:302019-08-18T22:43:37+5:30
सिद्धार्थ ने अपने भाई सूरज के साथ मिलकर मैच की शुरुआत में ही हरियाणा को दबाव में डाल दिया। सूरज ने छह अंक जुटाए।

PKL 2019, Haryana Steelers vs Telugu Titans: सिद्धार्थ देसाईं के शानदार खेल से तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा को हराया
सिद्धार्थ देसाईं के दमदार खेल से तेलुगू टाइटंस ने प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले में रविवार को हरियाणा स्टीलर्स को 40-29 से शिकस्त दी। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में में देसाई ने सुपर 10 सहित कुल 18 अंक जुटाये जिससे टाइटंस ने हरियाणा के लगातार तीन मैचों में जीत के क्रम को तोड़ा।
सिद्धार्थ ने अपने भाई सूरज के साथ मिलकर मैच की शुरुआत में ही हरियाणा को दबाव में डाल दिया। सूरज ने छह अंक जुटाए। इस मुकाबले से पहले टाइटंस की टीम आठ मैच में से सिर्फ एक में जीत दर्ज कर सकी थी लेकिन देसाईं बंधु एक बार फिर से टीम को जीत की राह पर लाने में सफल रहे।
हरियाणा के लिए लय में चल रहे विकास कंडोला सुपर 10 की हैट्रिक बनाने से चूक गये। उनके नौ अंक टीम के लिए नाकाफी रहे। हरियाणा की आठ मैचों में यह चौथी हार है और टीम 21 अंक के साथ तालिका में छठे पायदान पर है। टाइटंस की टीम नौ मैच में 18 अंक के साथ नौवें स्थान पर है।