PKL 2019, Haryana Steelers vs Telugu Titans: सिद्धार्थ देसाईं के दम पर टाइटंस ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 18, 2019 20:35 IST2019-08-18T18:28:43+5:302019-08-18T20:35:35+5:30
PKL 2019, Haryana Steelers vs Telugu Titans: प्रो कबड्डी लीग-2019 के 47वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को तेलुगू टाइंटस ने 40-29 से मात दी। टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाईं ने 18 रेड अंक निकाले।

PKL 2019, Haryana Steelers vs Telugu Titans: सिद्धार्थ देसाईं के दम पर टाइटंस ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत
प्रो कबड्डी लीग-2019 में रविवार (18 अगस्त) को हरियाणा स्टीलर्स और तेलुगू टाइंटस के बीच चेन्नई के जवाहरलाल नेहरु इंडोर स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मुकाबले में सिद्धार्थ देसाईं के दम पर हरियाणा को 40-29 से हराकर टाइटंस ने इस सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
मैच के छठे मिनट तेलुगू टाइटंस ने लीड अपने नाम कर ली। 17वें मिनट हरियाणा स्टीलर्स को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से टाइटंस ने मजबूत लीड बना ली। पहले हाफ टाइटंस ने 21-13 से अपने पक्ष में रखा।
मुकाबले के 28वें मिनट हरियाणा को दूसरी बार ऑलआउट का सामना करना पड़ा और यहां से टाइटंस ने मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया। यहां से हरियाणा वापसी नहीं कर सका और टाइटंस ने 11 अंकों से बाजी मार ली। टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाईं ने 18 रेड अंक निकाले।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
हरियाणा स्टीलर्स:
रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।
डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।
ऑलराउंडर: टिन पोंचो।
रेडर: अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं, सूरज देसाईं।
डिफेंडर: आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी, विशाल भारद्वाज।
ऑलराउंडर: अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स, फरहद रहीमी।
18 Aug, 19 : 08:31 PM
टाइटंस ने जीत मैच
टाइटंस ने ये मैच 40-29 से अपने नाम कर लिया है।
18 Aug, 19 : 08:20 PM
5 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 5 मिनट का समय शेष रह गया है। टाइटंस इस वक्त 36-22 से लीड में है।
18 Aug, 19 : 08:10 PM
हरियाणा दूसरी बार ऑलआउट
सिद्धार्थ देसाईं ने रेड में शेष दोनों डिफेंडर्स को आउट किया और हरियाणा मैच के 28वें मिनट हरियाणा दूसरी बार ऑलआउट। टाइटंस 31, हरियाणा 16
18 Aug, 19 : 08:08 PM
13 मिनट बाकी
मैच खत्म होने में 13 मिनट बाकी। टाइटंस ने इस वक्त 27-15 से लीड बना रखी है। सिद्धार्थ देसाईं शानदार फॉर्म में हैं।
18 Aug, 19 : 08:01 PM
दूसरा हाफ शुरू
दूसरे हाफ के पहले 2 मिनट में टाइटंस के पास 9 अंकों की लीड है। टाइटंस 22, हरियाणा 13
18 Aug, 19 : 07:52 PM
पहला हाफ समाप्त
मैच का पहला हाफ समाप्त हो चुका है। टाइटंस ने मैच में 21-13 से लीड बना रखी है।
18 Aug, 19 : 07:48 PM
हरियाणा ऑलआउट
मैच के 17वें मिनट हरियाणा स्टीलर्स ऑलआउट। यहां से टाइटंस ने 8 अंकों की मजबूत लीड बना ली है। हरियाणा 10, टाइटंस 18
18 Aug, 19 : 07:44 PM
विकास खंडोला आउट
मैच के 13वें मिनट विकास खंडोला रेड में आउट। टाइटंस ने इस वक्त मैच में 11-9 से लीड बना रखी है।
18 Aug, 19 : 07:37 PM
6 मिनट पूरे
मैच के पहले 6 मिनट टाइटंस ने 2 अंकों की लीड अपने नाम कर ली है। हरियाणा 3, टाइटंस 5
18 Aug, 19 : 07:32 PM
मैच शुरू
मुकाबला शुरू हो चुका है। पहले मिनट तक दोनों टीमों ने खाता खोल लिया है। हरियाणा 1, टाइटंस 1
18 Aug, 19 : 07:20 PM
ये हैं खतरनाक डिफेंडर्स
बात अगर टैकल की करें, तो हरियाणा की तरफ से सुनील और धर्मराज चेरलाथन, जबकि टाइंटस की ओर से विशाल भारद्वाज टॉप-20 डिफेंडर्स में शुमार हैं।
18 Aug, 19 : 07:15 PM
रेडिंग में इन पर निगाहें
हरियाणा की ओर से विकास खंडोला 40, जबकि नवीन 36 रेड अंक अपने नाम कर चुके हैं। वहीं टाइटंस की ओर से सिद्धार्थ देसाईं 50 और सूरज देसाईं 31 प्वाइंटस टीम को दिला चुके हैं।
18 Aug, 19 : 07:01 PM
तेलुगू टाइटंस
टाइटंस की टीम में बतौर रेडर अमित कुमार, अंकित बेनीवाल, कमल सिंह, मुला शिवा गणेश रेड्डी, रजनीश, राकेश गावड़ा, सिद्धार्थ देसाईं और सूरज देसाईं, जबकि डिफेंडर्स में आकाश दत्तू, आकाश चौधरी, मनीष, सी अरुण, अबोजार मोहाजरमेघानी और विशाल भारद्वाज शामिल हैं। ऑलराउंडर की भूमिका में अरमान, डेविट्ट जेनिंग्स और फरहद रहीमी हैं।
18 Aug, 19 : 06:50 PM
हरियाणा स्टीलर्स:
हरियाणा की टीम में आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला और विनय बतौर रेडर्स, जबकि डिफेंडर्स में रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह और कुलदीप सिंह शामिल हैं। वहीं टिन पोंचो ऑलराउंडर हैं।