PKL 2019, Puneri Paltan vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने पुणेरी पल्टन को एकतरफा मुकाबले में दी 41-27 से मात
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 2, 2019 21:42 IST2019-09-02T21:38:17+5:302019-09-02T21:42:39+5:30
PKL 2019, Puneri Paltan vs Haryana Steelers: इस जीत से हरियाणा की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

PKL 2019, Puneri Paltan vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने पुणेरी पल्टन को एकतरफा मुकाबले में दी 41-27 से मात
विकास कंडोला के शानदार प्रदर्शन की बदौलत हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को पेशेवर कबड्डी लीग में पुणेरी पल्टन पर 41-27 की एकतरफा जीत दर्ज की। ये मुकाबला बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला गया।
कंडोला ने सुपर 10 सहित 11 रेड अंक बनाए। हरियाणा की टीम ने मैच में अच्छी शुरुआत की और मध्यांतर पर 18-11 की बढ़त बना चुकी थी। टीम ने दूसरे हाफ में बेहतरीन प्रदर्शन किया और आसान जीत दर्ज की।
अंकतालिका पर नजर डालें, तो हरियाणा 12 में से 8 मैच जीतकर 41 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं पुणे ने 12 में से 7 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 25 अंकों के साथ 11वें पायदान पर है।