PKL 2019, Bengal Warriors vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से हराया

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 26, 2019 22:51 IST2019-08-26T22:49:38+5:302019-08-26T22:51:31+5:30

PKL 2019, Bengal Warriors vs Haryana Steelers: अंकतालिका पर नजर डालें, तो बंगाल 10 में से 5 मैच जीतकर 34 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं हरियाणा ने 10 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 31 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है।

PKL 2019: Haryana Steelers Beat Bengal Warriors (36-33 ) | PKL 2019, Bengal Warriors vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से हराया

PKL 2019, Bengal Warriors vs Haryana Steelers: हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 36-33 से हराया

हरियाणा स्टीलर्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मैच में सोमवार को बंगाल वारियर्स को 36-33 से हराया। विकास कंडोला ने स्टीलर्स के लिये 11 अंक बनाए। इसके अलावा उन्होंने पीकेएल में अपने 300 रेड प्वाइंट्स भी पूरे कर लिए। विकास ने पीकेएल में अपना 10वां सुपर-10 भी पूरा किया। 

विनय ने विकास उनका बखूबी साथ निभाया। वॉरियर्स ने आखिर में वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हरियाणा की यह छठी जीत है और अब वह 31 अंकों के साथ अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं।

मैच का पहला अंक बंगाल ने निकाला, लेकिन चौथे मिनट विनय ने सुपर रेड कर हरियाणा को लीड में ला दिया। मैच के 11वें मिनट बंगाल के कप्तान मनिंदर सिंह ने 600 रेड अंक पूरे किए। इसी के साथ वह 600 रेड अंक बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए।

कुछ क्षण बाद ही हरियाणा को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से बंगाल मजबूत लीड में आ गया। हालांकि अंतिम वक्त में एक बार फिर वापसी करते हुए हरियाणा ने पहले हाफ की समाप्ति 18-17 से अपने पक्ष में की।

मुकाबले के 22वें मिनट बंगाल को ऑलआउट का सामना करना पड़ा, जहां से हरियाणा ने अपनी लीड को और मजबूत बना लिया। यहां से बंगाल लगातार वापसी की कोशिश करता रहा, लेकिन 40 मिनट की समाप्ति तक ये टीम 3 अंकों से पिछड़ गई।

अंकतालिका पर नजर डालें, तो बंगाल 11 में से 6 मैच जीतकर 34 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं हरियाणा ने 10 में से 4 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 31 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है।

Web Title: PKL 2019: Haryana Steelers Beat Bengal Warriors (36-33 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे