PKL 2019: तेलुगू टाइटंस ने खोला खाता, हरियाणा ने बेंगलुरु बुल्स पर दर्ज की जीत

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 12, 2019 10:12 IST2019-08-11T23:26:44+5:302019-08-12T10:12:33+5:30

अंकतालिका पर नजर डालें, तो बेंगलुरु बुल्स इस वक्त 6 में से 2 मैच हारकर दूसरे पायदान पर है। वहीं हरियाणा 6 मैचों में तीसरी जीत दर्ज कर 9वें स्थान पर आ चुका है।

PKL 2019: Haryana Steelers and Telugu Titans wins their match | PKL 2019: तेलुगू टाइटंस ने खोला खाता, हरियाणा ने बेंगलुरु बुल्स पर दर्ज की जीत

PKL 2019: तेलुगू टाइटंस ने खोला खाता, हरियाणा ने बेंगलुरु बुल्स पर दर्ज की जीत

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 11 अगस्त को पहले मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 33-30, जबकि अगले मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यू जायंट्स को 30-24 से शिकस्त दी। इसी के साथ टाइटंस ने आखिरकार इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज कर ली।

अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए आज के पहले मैच में विकास खंडोला के शानदार 12 प्वाइंट्स के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरु बुल्स को 3 प्वाइंट्स से शिकस्त दी। इसके साथ ही विकास ने पीकेएल मे अपने 200 रेड अंक भी पूरे कर लिए।

हरियाणा के लिए विकास खंडोला के अलावा विकास काले ने छह अंक लिए। बेंगलुरु की ओर से रोहित कुमार ने 12 और पवन कुमार सहरावत ने सात अंक लिए। इस मैच में बेंगलुरु बुल्स के रोहित कुमार ने पीएकेल में अपने 600 रेड प्वाइंट्स पूरे किए।

अंकतालिका पर नजर डालें, तो बेंगलुरु बुल्स इस वक्त 6 में से 2 मैच हारकर दूसरे पायदान पर है। वहीं हरियाणा 6 मैचों में तीसरी जीत दर्ज कर 9वें स्थान पर आ चुका है।

आज के दूसरे मुकाबले में तेलुगू टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 6 अंकों से  मात दी। ये टाइटंस की 7वें मैच में इस सीजन की पहली जीत रही। गुजरात की ओर से रोहित गूलिया ने 5 रेड, जबकि प्रवेश भैंसवाल ने 7 टैकल अंक अपने नाम किए। वहीं सिद्धार्थ देसाईं ने रेड में और विशाल भारद्वाज ने टैकल में 7-7 प्वाइंट्स टाइटंस को दिलाए। अंकतालिका पर नजर डालें, तो तेलुगू टाइटंस 7 में से 1 मैज जीतकर 12वें, जबकि गुजरात 7 में से 3 मैच जीतकर पांचवें स्थान पर मौजूद है।

Web Title: PKL 2019: Haryana Steelers and Telugu Titans wins their match

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे