PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Patna Pirates, Live Score Updates: आज गुजरात को टक्कर देगा पटना, जानिए कौन पड़ सकता है भारी
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 5, 2019 20:12 IST2019-10-05T20:03:41+5:302019-10-05T20:12:36+5:30

PKL 2019, Gujarat Fortunegiants vs Patna Pirates, Live Score Updates: आज गुजरात को टक्कर देगा पटना, जानिए कौन पड़ सकता है भारी
प्रो कबड्डी लीग (PKL) के सातवें सीजन के 123वां मैच में गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स के बीच यह मैच ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को रात 8.30 बजे से खेला जाएगा।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स और पटना पाइरेट्स की टीमें पहले ही प्लेऑफ के दौर से बाहर हो चुकी है। दोनों टीमों के दो-दो मैच बचे हैं और वे जीत के साथ सीजन को खत्म करना चाहेंगी। गुजरात की टीम ने 20 मैचों में 6 जीत के साथ 45 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में 9वें नंबर पर मौजूद है। वहीं पटना की टीम को 20 मैचों में 6 जीत मिली है और टीम 41 अंकों के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है।