PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants: गुजरात ने बेंगलुरु को दी 32-23 से शिकस्त
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 31, 2019 22:33 IST2019-08-31T22:33:41+5:302019-08-31T22:33:41+5:30
PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants: गुजरात की इस जीत में सचिन का अहम योगदान रहा। गुजरात अब अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Gujarat Fortunegiants: गुजरात ने बेंगलुरु को दी 32-23 से शिकस्त
गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग के मैच में बेंगलुरु बुल्स को 32-23 से हरा दिया। सचिन के पांच रेड अंक और टीम के सामूहिक प्रयास के दम पर गुजरात ने जीत दर्ज की। गुजरात अब अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है।
गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स ने मैच के 14वें मिनट में बेंगलुरु बुल्स को ऑल आउट कर 4 अंकों की लीड बना ली थी। गुजरात की ओर से गुरविंदर सिंह और हरमनजीत सिंह लगातार प्वॉइंट्स बटोर रहे थे। पहले हाफ की समाप्ति तक गुजरात ने बुल्स पर 6 अंक की बढ़त हासिल करने में कामयाबी हासिल की।
दूसरे हाफ में भी गुजरात ने अपनी बढ़त को बरकरार रखते हुए खेल को आगे बढ़ाया। रोहित गूलिया को डू और डाई रेड में आउट करने के बाद बुल्स ने वापसी जरूर की। प्रवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की जोड़ी ने पवन कुमार सहरावत को अंतिम के मिनटों में एक बार फिर आउट किया। इसके बाद बुल्स के लिए मैच में वापसी करना लगभग नामुमकिन हो चुका था। मेजबान टीम ने बराबरी से मुकाबले का प्रयास किया लेकिन गुजरात की लीड कम नहीं कर सकी और मैच गुजरात ने 9 अंकों से अपने पक्ष में कर लिया।