PKL 2019, Bengaluru Bulls Beat Tamil Thalaivas: पवन सहरावत का जबरदस्त प्रदर्शन, बेंगलुरु बुल्स ने थलाइवाज को दी मात

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 1, 2019 23:50 IST2019-09-01T23:50:12+5:302019-09-01T23:50:12+5:30

पवन सहरावत ने टीम के लिए सबसे अधिक 17 पॉइंट हासिल किए। वहीं राहुल चौधरी ने इतिहास रचते हुए पीकेएल इतिहास में अपने 950 पॉइंट पूरे किए।

PKL 2019, Bengaluru Bulls Beat Tamil Thalaivas (33-27 ) | PKL 2019, Bengaluru Bulls Beat Tamil Thalaivas: पवन सहरावत का जबरदस्त प्रदर्शन, बेंगलुरु बुल्स ने थलाइवाज को दी मात

PKL 2019, Bengaluru Bulls Beat Tamil Thalaivas: पवन सहरावत का जबरदस्त प्रदर्शन, बेंगलुरु बुल्स ने थलाइवाज को दी मात

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में रविवार (1 सितंबर) को बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को 33-27 से शिकस्त दी। अंकतालिका में नजर डालें, तो बेंगलुरु 13 में से 7 मैच जीतकर तीसरे, जबकि थलाइवाज 12 में से 7 मैच गंवाकर 9वें पायदान पर आ गया है।

बेंगलुरु ने रेड में 22, जबकि थलाइवाज ने 14 अंक जुटाए। वहीं टैकल में थलाइवाज 12-8 से आगे रहा। बेंगलुरु को ऑलआउट के 2 प्वाइंट्स मिले, जबकि अतिरिक्त में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले।

पवन सहरावत ने टीम के लिए सबसे अधिक 17 पॉइंट हासिल किए। वहीं राहुल चौधरी ने इतिहास रचते हुए पीकेएल इतिहास में अपने 950 पॉइंट पूरे किए। इससे पहले प्रदीप नरवाल यह कारनामा कर चुके हैं। 

Web Title: PKL 2019, Bengaluru Bulls Beat Tamil Thalaivas (33-27 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे