PKL 2019, Tamil Thalaivas vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को दी 32-21 से करारी शिकस्त

By भाषा | Updated: August 17, 2019 22:29 IST2019-08-17T22:21:13+5:302019-08-17T22:29:24+5:30

मध्यांतर के बाद थलाइवाज ने बेंगलुरु पर दबाव बनाना जारी रखा और दोनों टीम के स्कोर में सिर्फ दो अंक (19-17) का फासला रह गया था।

PKL 2019: Bengaluru Bulls Beat Tamil Thalaivas (32-21 ) | PKL 2019, Tamil Thalaivas vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को दी 32-21 से करारी शिकस्त

PKL 2019, Tamil Thalaivas vs Bengaluru Bulls: बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को दी 32-21 से करारी शिकस्त

पवन कुमार के 11 अंक के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के सातवें सत्र के मुकाबले में शनिवार को तमिल थलाइवाज को 32-21 की करारी शिकस्त दी। बेंगलुरु बुल्स ने मैच के शुरुआत में ही अपना दबदबा बना लिया।

टीम एक समय 10-0 से आगे थी, लेकिन तमिल थलाइवाज ने मैच में कुछ वापसी की और मध्यांतर के समय स्कोर 17-10 हो गया।

मध्यांतर के बाद थलाइवाज ने बेंगलुरु पर दबाव बनाना जारी रखा और दोनों टीम के स्कोर में सिर्फ दो अंक (19-17) का फासला रह गया था। थलाइवाज की वापसी को हालांकि उस समय करारा झटका लगा जब बेंगलुरु के अंकित ने एक ही रेड में दो खिलाड़ियों को बाहर कर दिया और सौरव नंदल ने ‘हाई-5’ कर दोनों टीमों के स्कोर में फिर से सात अंक का अंतर कर दिया।

Web Title: PKL 2019: Bengaluru Bulls Beat Tamil Thalaivas (32-21 )

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे