PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 2: टॉप रेडर और डिफेंडर के बीच रोचक होगी भिड़ंत

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 16, 2019 07:11 IST2019-10-16T07:11:30+5:302019-10-16T07:11:30+5:30

PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 2, Live Streaming: बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 2, Live score updates | PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 2: टॉप रेडर और डिफेंडर के बीच रोचक होगी भिड़ंत

PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 2: टॉप रेडर और डिफेंडर के बीच रोचक होगी भिड़ंत

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 अक्टूबर को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के एका एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला जाएगा।

इस सीजन कैसा रहा रिकॉर्ड: अंकतालिका पर नजर डालें, तो बंगाल ने 22 में से 14 मैच जीते हैं। इस दौरान उनसे सिर्फ 5 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा। वहीं मुंबई ने 22 मे से 13 लीग मैच जीते थे, एलिमिनेटर-2 में इस टीम ने हरियाणा स्टीलर्स को कड़े मुकाबले में 46-38 से हरा दिया था।

हरियाणा के विकास कंडोला ने सुपर ट्रांस्टेडिया स्थित ईका स्टेडियम में खेले गए मैच में हरियाणा के लिए सुपर-10 भी मारा लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस जीत ने मुम्बा को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है जहां अब बुधवार को उसका सामना बंगाल वारियर्स के साथ होगा। इस हार के बाद हरियाणा स्टीलर्स लीग से बाहर हो गई। टीम ने लीग के इस सीजन में 23 में से 13 मैच जीते जबकि उसका एक मैच टाई रहा।

इन पर रहेंगी नजरें: बंगाल के विकास कंडोला 190, जबकि मुंबई के अभिषेक सिंह 151 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं मुंबई की ओर से फजल अत्राचली और बंगाल की तरफ से बलदेव सिंह 62 टैकल अंक जुटा चुके हैं।

कहां देख सकेंगे मैच:बंगाल वॉरियर्स और यू मुंबा के बीच इस मैच का प्रसारण रात 8.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

बंगाल वॉरियर्स: 

रेडर: भुवनेश्वर गौर, के प्रपंजन, मनिंदर सिंह, मोहम्मद तागी महाली, राकेश नरवाल, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े।

डिफेंडर: नवीन नरवाल, साहिल, विजय थंगदुरई, अमित, बलदेव सिंह, जीवा कुमार, विराज विष्णु लंगड़े, आदर्श टी, धमेंद्र सिंह, रिंकू नरवाल।

ऑलराउंडर: आमिर धूमल, अविनाश एआर, मोहम्मद इस्माइल नबीबख्श। 

यू मंबा: 

रेडर: अभिषेक सिंह, अर्जुन डेसवाल, अथुल एमएस, डोंग जेंग ली, गौरव कुमार, नवनीत, रोहित बालियान, विनोद कुमार।

डिफेंडर: राजागुरु सुब्रमण्यम, हर्ष वर्धन, अनिल, हरेंद्र सिंह, योंग चेंग कू, फजल अत्राचली, सुरेंद्र सिंह।

ऑलराउंडर: अजिंक्य रोहिदास कापरे, मोहित बालियान, संदीप नरवाल।

English summary :
PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 1, Live Streaming: Bengal have won 14 out of 22 matches. During this time, he faced defeat in only 5 matches. While Mumbai had won 13 league matches out of 22, in Eliminator-2, this team defeated Haryana Steelers 46-38 in a tough match.


Web Title: PKL 2019, Bengal Warriors vs U Mumba, Semi Final 2, Live score updates

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे