PKL 2019: पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास, बने 900 अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी
By सुमित राय | Updated: August 7, 2019 22:43 IST2019-08-07T22:43:08+5:302019-08-07T22:43:08+5:30
पटना की टीम को अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पटना के प्रदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया।

PKL 2019: पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने रचा इतिहास, बने 900 अंक हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन का 30वां मैच पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला गया। पटना की टीम को अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पटना के प्रदीप नरवाल ने इतिहास रच दिया।
इस मैच में भले ही हरियाणा को जीत मिली हो, लेकिन फैंस का दिल पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने जीता, जिन्होंने इस मैच में प्रो कबड्डी लीग में करियर का 900 अंक पूरा किया। प्रदीप ने इस मैच में 14 अंक हासिल किए।
प्रदीप नरवाल इस मैच में 9 अंक हासिल करने के साथ ही प्रो कबड्डी लीग में 900 अंक हासिल कर लिए। प्रदीप इस कामयाबी को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
प्रदीप नरवाल के पास अब 91 मैचों में रेड में 905 अंक हो गए हैं और सबसे ज्यादा रेड प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं। प्रदीप के बाद दूसरे नंबर पर तमिल थलाइवाज के राहुल चौधरी हैं, जिन्होंने 105 मैचों में 864 रेड प्वाइंड हासिल किए हैं।
प्रदीप के इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद किसी अन्य खिलाड़ी का उनको साथ नहीं मिला और पटना की टीम को हार का सामना करना पड़ा। हरियाणा स्टीलर्स ने पटना को उसके घर में 35-26 से मात दी।