PKL 2019, Bengal Warriors vs Telugu Titans: तेलुगू टाइंटस का इस सीजन दूसरा मुकाबला बराबरी पर छूटा

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 12, 2019 22:44 IST2019-08-12T18:20:37+5:302019-08-12T22:44:40+5:30

PKL 2019, Bengal Warriors vs Telugu Titans: बंगाल की ओर से मोहम्मद नबीबख्श ने रेड में 5, जबकि 3 अंक टैकल के लिए। वह इन दोनों क्षेत्रों में बंगाल के लिए सर्वाधिक प्वाइंट्स जुटाने वाले खिलाड़ी रहे।

Bengal Warriors vs Telugu Titans vivo pro kabaddi league 2019 live match score update, point table, match highlights, venue records in hindi | PKL 2019, Bengal Warriors vs Telugu Titans: तेलुगू टाइंटस का इस सीजन दूसरा मुकाबला बराबरी पर छूटा

PKL 2019, Bengal Warriors vs Telugu Titans: तेलुगू टाइंटस का इस सीजन दूसरा मुकाबला बराबरी पर छूटा

प्रो कबड्डी लीग-2019 का 38वां मैच बंगाल वॉरियर्स और तेलुगू टाइटंस के बीच खेला गया, जो 29-29 से बराबरी पर खत्म हुआ। टाइटंस 8 में से सिर्फ 1 मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। इस टीम को 2 मुकाबलों में टाई का सामना करना पड़ा है। वहीं बंगाल का ये इस सीजन पहला टाई रहा।

अहमदाबाद के एका एरिना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले गए इस मैच की मैच की पहली ही रेड में टाइटंस ने अपना खाता खोला, लेकिन चौथे मिनट तक बंगाल ने बराबरी कर ली। पहले हाफ तक बंगाल लगातार बराबरी की कोशिश करता रहा, लेकिन 20वें मिनट सूरज को डैश आउट करने की कोशिश में बंगाल के तीन खिलाड़ी भी आउट हो गए। पहले हाफ की समाप्ति टाइटंस ने 13-11 से अपने पक्ष में की।

मुकाबले के 23वें मिनट में टाइटंस ने बंगाल को पहली बार ऑलआउट कर मजबूत लीड बना ली। हालांकि 31वें मिनट बंगाल ने बदला लेते हुए टाइटंस को आउट कर मैच में पहली बार लीड बना ली। हालांकि आखिरी मिनटों में टाइटंस ने बराबरी कर ली और मैच 29-29 से टाई के साथ खत्म हुआ।

बंगाल की ओर से मोहम्मद नबीबख्श ने रेड में 5, जबकि 3 अंक टैकल के लिए। वह इन दोनों क्षेत्रों में बंगाल के लिए सर्वाधिक प्वाइंट्स जुटाने वाले खिलाड़ी रहे। वहीं टाइटंस की तरफ से सूरज देसाईं ने 7 रेड, जबकि फरहाद ने टैकल में 3 अंक जुटाए।

मुकाबले का विश्लेषण करें, तो दोनों टीमों को रेड में 13-13, जबकि ऑलआउट के 2-2 प्वाइंट्स मिले। वहीं टैकल में बंगाल ने 11-10, जबकि अतिरिक्त अंकों में टाइटंस ने 4-3 से लीड बनाई।

Web Title: Bengal Warriors vs Telugu Titans vivo pro kabaddi league 2019 live match score update, point table, match highlights, venue records in hindi

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे