WCL Recruitment 2020: कोल इंडिया की सहायक कंपनी ने निकाली 303 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करना है आवेदन

By मनाली रस्तोगी | Published: May 3, 2020 09:45 AM2020-05-03T09:45:42+5:302020-05-03T09:45:42+5:30

कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL - Western Coalfields Limited) ने 303 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

Western Coalfields Limited Recruitment 2020 Coal India subsidiary recruitment for 303 posts | WCL Recruitment 2020: कोल इंडिया की सहायक कंपनी ने निकाली 303 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करना है आवेदन

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने 303 पदों पर निकाली भर्ती (फाइल फोटो)

Highlightsचयनित हुए उम्मीदवारों को सबसे पहले 12 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी।हर महीने ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

नई दिल्ली: कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL - Western Coalfields Limited) ने 303 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर भर्ती करने वाला है। 

पदों का विवरण

ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 101 पद

टेक्नीशियन अप्रेंटिस - 202 पद

कैसे करने आवेदन?

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन  माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है। आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है।

चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। सिर्फ आवेदन में जमा किए गए दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

आवेदन के लिए जरुरी तारीख

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 मई 2020 से शुरू हो रहे आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। इन पदों के लिए 19 मई 2020 तक माध्यम के जरिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यताएं

ग्रेजुएट अप्रेंटिस- फुल टाइम बीई या बीटेक करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 

टेक्नीशियन अप्रेंटिस - फुल टाइम डिप्लोमा इन माइनिंग / माइन सर्वेइंग करने वाले उम्मीदवार योग्य हैं। 

दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों का NATS पोर्टल पर एनरोल होना भी जरूरी है।

वेतमान

इन पदों के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को सबसे पहले 12 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी। हर महीने ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। ऐसे में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 9 हजार रुपए हर महीने और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर 8 हजार रुपए हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा। नियुक्ति सफल ट्रेनिंग के बाद मिलेगी। 

वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें। 

Web Title: Western Coalfields Limited Recruitment 2020 Coal India subsidiary recruitment for 303 posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे