West Bengal SI Final Result 2019: पश्चिम बंगाल पुलिस ने जारी किया SI फाइनल रिजल्ट, यहां करें चेक
By रामदीप मिश्रा | Updated: September 23, 2019 15:32 IST2019-09-23T15:32:59+5:302019-09-23T15:32:59+5:30
West Bengal SI Final Result 2019 declared: पश्चिम बंगाल पुलिस में एसआई के 1527 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं, जिसके लिए लिखित एग्जाम मई में आयोजित करवाई गई थी और फिजिकल एग्जाम जुलाई में आयोजित की गई थी।

Demo Pic
West Bengal SI Final Result 2019: पश्चिम बंगाल पुलिस ने सोमवार (23 सितंबर) को SI फाइनल रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे, वे अपना रिजल्ट पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट wbbice.gov पर देख सकते हैं। बता दें पश्चिम बंगाल पुलिस की तरफ से एसआई एग्जाम 22 जुलाई को आयोजित करवाई गई थी।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस में एसआई के 1527 पदों पर भर्तियां निकाली गई थीं, जिसके लिए लिखित एग्जाम मई में आयोजित करवाई गई थी और फिजिकल एग्जाम जुलाई में आयोजित की गई थी। वहीं, मार्च में भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी।
विभाग ने अधिसूचना जारी करने के बाद इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे और अप्रैल के पहले सप्ताह तक आवेदन किए गए थे। इसके बाद 22 जुलाई को परीक्षा आयोजित की गई थी। नकल न हो इसके लिए विभाग की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
West Bengal SI Final Result 2019: ऐसे करें रिजल्ट चेक
1- पश्चिम बंगाल पुलिस की आधिकारिक साइट wbpolice.gov.in पर जाएं।
2- वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्धWest Bengal SI Result 2019 लिंक पर क्लिक करें।
3- इसके बाद आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें फिर सबमिट पर क्लिक करें।
4- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
5- रिजल्ट की जांच करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।