Sarkari Naukri 2020: उत्तर प्रदेश के UPRVUNL में भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाई गई, अब ये है नई तारीख
By प्रिया कुमारी | Updated: April 6, 2020 11:34 IST2020-04-06T11:34:47+5:302020-04-06T11:34:47+5:30
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) में निकाले गए भर्तियों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अबतक अप्लाई नहीं किया है, वह 6 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य में बंपर भर्तिया (Photo-social media)
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (UPRVUNL) में निकाले गए भर्तियों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने अबतक अप्लाई नहीं किया है, वह 6 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
पहले आवेदन करने की तारिख 6 अप्रैल 2020 थी, जिसे बढ़ाकर 6 मई कर दिया है। इसके अलावा अभी कई पदों के लिए भर्तियां निकाली जाएगी। UPRVUNL सहायक अभियंता, लेखधिकारी, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन और अन्य पदों के लिए भर्तियां करेगा। कुल 353 पदों पर भर्तियां की जाएगी। आवेदन करने की फीस अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनताजित के लिए 700 रुपये, अन्य के लिए 1000 रुपये हैं।
सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम. - 28
सहायक अभियंता (ट्रेनी) जानपद - 13
लेखधिकारी स्टाफ (ट्रेनी) - 04
सहायक समीक्षा अधिकारी - 10
नर्स-18
फार्मासिस्ट-17
टेक्नीशियन-263
शैक्षणिक योग्यता
अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
उम्र सीमा
सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम/जानपद - न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल
खाता अधिकारी (ट्रेनी) - न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल
सहायक समीक्षा अधिेकारी - न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल
स्टाफ नर्स - न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 21 साल
फार्मासिस्ट - न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 21 साल
टेक्नीशियन ग्रेड II - न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 21 साल
वेतन
सहायक अभियंता (ट्रेनी) ई. और एम/जानपद - प्रारंभिक वेतन - 56,100-1,77,500 रुपये
खाता अधिकारी (ट्रेनी) - प्रारंभिक वेतन - 56,100-1,77,500 रुपये
सहायक समीक्षा अधिकारी -प्रारंभिक वेतन- 36,800- 1,65,00 रुपये
स्टाफ नर्स - प्रारंभिक वेतन- 36,800-1,65,00 रुपये
फार्मासिस्ट - प्रारंभिक वेतन- 29,800-94,300 रुपये
टेक्नीशियन ग्रेड II - प्रारंभिक वेतन- 27,200-86,100 रुपये
चयन प्रकिया
इन पदों पर चयन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में सभी सवाल वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे और जिसमें आपको 3 घंटे का समय दिया जाएगा।