UPTET 2019: टीईटी का पेपर लीक कर 1.5 लाख में थी बेचने की योजना, एसटीएफ ने दबोचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2020 10:17 AM2020-01-09T10:17:13+5:302020-01-09T10:17:13+5:30

UPTET परीक्षा का पेपर आउट करने को लेकर एसटीएफ ने यूपी के गाजीपुर जिले में स्थित बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पारस सिंह कुशवाहा समेत उनके रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। इनपर आरोप है कि ये प्रश्नपत्र को मोबाइल से स्कैन कर 1.5 लाख रुपये में बेच रहे थे।

UPTET 2019 TET paper was leaked and sold for 1.5 lakhs police arrested | UPTET 2019: टीईटी का पेपर लीक कर 1.5 लाख में थी बेचने की योजना, एसटीएफ ने दबोचा

UPTET पेपर को लीक कर 1.5 लाख में बेचने की योजना थी।

Highlightsउत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पेपर लीक करने से जुड़ी घटनाएं सामने आई है।टीईटी के पेपर को स्कैन कर 1.5 लाख रुपये में बेचने की थी योजना।पुलिस को 180 मोबाइल, 220 सिम,  एक ब्लूटूथ, 4.11 लाख रुपये और साथ एक कार व बाइक भी बरादमद की गई है। 

यूपी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPTET) परीक्षा का पेपर लीक करने को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स  (STF) ने यूपी के गाजीपुर जिले में स्थित बुद्धम शरणम इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल पारस सिंह कुशवाहा गिरफ्तार किया है।  साथ उनके रिश्तेदार चंद्रभान कुशवाहा, अजीत कुशवाहा व चंद्रपाल कुशवाहा के अलावा एक क्लर्क को गिरफ्तार कर किया गया है।

खबरों के मुताबिक स्कूल का प्रिंसिपल 2016 में यूपी पॉलीटेक्निक एंट्रेंस में जेल गया था। एसटीएफ ने पेपर लीक होने की खबर मिलते ही परीक्षा से पहले छापा मार दिया था। पुलिस ने इनपर आरोप लगाया कि प्रश्नपत्र को मोबाइल से स्कैन कर 1.5 लाख रुपये में बेच की योजना थी।

आरोपी अजीत कुशवाहा के फोन से स्कैन किए गए प्रश्नपत्र को पुलिस ने बरामद किया है। इसके अलावा यूपी के प्रयागराज जिले में भी टीईटी परीक्षा का पेपर लीक करने वाले एक गैंग के सदस्यों में एक स्कूल प्रबंधक भी शामिल है। इसमें शामिल स्कूल प्रबंधक बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री का पूर्व प्रतिनिधि भी रह चुका है। इसके पास से पुलिस ने 180 मोबाइल, 220 सिम,  एक ब्लूटूथ, 4.11 लाख रुपये और एक कार व बाइक भी बरादमद किया है। 

प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में भी एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में छापा मारा है। इसमें  गैंग के सरगना राकेश सिंह निवासी आशोक नगर प्रयागराज समेत पंचम लाल, चंद्रमा सिंह यादव, दलाल अश्विनी कुमार श्रीवास्तव, अमित यादव, राजेन्द्र कुमार यादव, विनोद कुमार और राजेश मिश्रा को अल्लापुर प्रयागराज से गिरफ्तार किया। 

दूसरी तरफ प्रयागराज में ही दूसरी जगह पेपर लीक मामले में क्राइम ब्रांच ने गैंग के दस लोगों को भी हिरासत में लिया। इनके पास से 12 फोन और दस हजार रुपये की नगदी बरामद की गई है।  

आपको बता दें कि यूपीटीईटी की परीक्षा बुधवार(8 जनवरी) को आयोजित की गई थी। इसमें प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 10,68,912 अभ्यार्थियों ने फॉर्म भरा था। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,65,337 अभ्यार्थियों ने फॉर्म भरा था।

5,78,376 अभ्यर्थियों ने सिर्फ प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए आवेदन किया था जबकि 74,801 अभ्यर्थी उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी में भी शामिल होना चाहते हैं। 4,90,536 अभ्यर्थियों ने दोनों स्तर की परीक्षा के लिए फार्म भरा था।

Web Title: UPTET 2019 TET paper was leaked and sold for 1.5 lakhs police arrested

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे