UPSC Results: कटारिया टॉपर और लड़कियों में सृष्टि देशमुख अव्वल, सिविल सेवा परीक्षा में 759 उम्मीदवारों का चयन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 6, 2019 08:14 AM2019-04-06T08:14:02+5:302019-04-06T08:14:02+5:30

UPSC Results: संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है।

UPSC Results: Kataria Topper and Srishti Deshmukh in Girls, Selection of 759 Candidates in Civil Services Examination | UPSC Results: कटारिया टॉपर और लड़कियों में सृष्टि देशमुख अव्वल, सिविल सेवा परीक्षा में 759 उम्मीदवारों का चयन

UPSC Results: कटारिया टॉपर और लड़कियों में सृष्टि देशमुख अव्वल, सिविल सेवा परीक्षा में 759 उम्मीदवारों का चयन

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आज सिविल सेवा परीक्षा 2018 के फाइनल रिजल्ट घोषित किए. आईआईटी बंबई से बीटेक की पढ़ाई करने वाले कनिष्क कटारिया टॉपर रहे हैं जबकि महिलाओं में सृष्टि जयंत देशमुख शीर्ष पर रहीं. हालांकि, सृष्टि ने ऑल इंडिया रैंक-5 हासिल की है. वह राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से बीई (केमिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई कर रही हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर अक्षत जैन, तीसरे नंबर पर जुनैद अहमद, चौथे नंबर पर श्रवण कुमार रहे हैं.

सृष्टि के अलावा महाराष्ट्र के तृप्ती अंकुश धोडमिसे 16वें, वैभव सुनिल गोंदणे 25वें, मनिषा माणिकराव आव्हाले 33वें, हेमंत केशव पाटिल 39वें नंबर पर रहे हैं. टॉप 25 में 15 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं. इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं.

यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है. इसके जरिये ही देश में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आईईएस) और भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के लिए अफसर चुने जाते हैं.

टॉपर्स की लिस्ट

1. कनिष्क कटारिया
2. अकशत जैन
3. जुनैद अहमद
4. श्रेयांश कुमत
5. श्रृष्टी जयंत देशमख
6. शुभंम गुप्ता
7. करनाती वरुण रेड्डी
8. वैशाली सिंह
9. गुंजन द्विवेदी
10. तनमय वशिष्ठ
11. पूज्य प्रियदर्शनी
12. नमरता जैन
13. वरनीत नेगी
14. अंकिता चौधरी
15. अतिराग चप्लौत
16. तृप्ति अंकुश
17. राहुल शन्नप्पा सैनकानूर
18. रिशिता गुप्ता
19. हरप्रीत सिंह
20. चित्रा मिश्रा

Web Title: UPSC Results: Kataria Topper and Srishti Deshmukh in Girls, Selection of 759 Candidates in Civil Services Examination

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे