UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

By विनीत कुमार | Published: September 1, 2020 02:53 PM2020-09-01T14:53:19+5:302020-09-01T14:53:19+5:30

संघ लोक सेवा आयोग ने साल 2020 के सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 4 अक्टूबर को है।

UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020 released, check direct link and website to download | UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020: प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020: एडमिट कार्ड जारी (फाइल फोटो)

Highlightsसंघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कियाupsc.gov.in पर जाकर कर सकते हैं एडमिट कार्ड डाउनलोड, यहां भी नीचे दिया गया है डायरेक्ट लिंक

UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (Civil Services Prelims Exam 2020) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं। परीक्षा देने वाले upsc.gov.in या फिर upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते  हैं।

कोरोना महामारी के कारण परीक्षा पिछले कई मौकों पर टाली जा चुकी है। अब ये परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित किया जाना है। ऐसे में एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। आप इस बीच कभी भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट होना आवश्यक है। 

साथ ही अभ्यर्थियों ओरिजनल फोटो आईडी प्रूफ भी परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा। यही नहीं एडमिट कार्ड नतीजे घोषित होने और उसके बाद भी अपने पास रखें। इसकी जरूरत आपको आगे पड़ सकती है।

UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020: कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

- एडमिट कार्ड हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाना होगा।

- यहां आपको व्हॉट्स न्यू सेक्शन में ई-एडमिट कार्ड सिविल सर्विसेस (प्रीलिम्स) एग्जाम 2020 का लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।

- क्लिक करते ही नया पेज आपकी स्क्रिन पर खुल जाएगा।

- इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल्स भरकर लॉग इन करना होगा। इसमें जिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर का विकल्प होगा। आप मांगी गई जानकारी भरें और फिर सबमिट करें।

- ऐसा करते ही कुछ सेकेंड्स में आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आ जाएगा। इसे डाउनलोड जरूर करें और एक अलग प्रिंट लेकर उसे सुरक्षित रख लें।

अगर आप UPSC CSE Prelims admit card 2020 डाउनलोड करना चाहते हैं तो यहां भी डायरेक्ट लिंक दिया गया है। इसे क्लिक करके आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Web Title: UPSC Civil Services Prelims Admit Card 2020 released, check direct link and website to download

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे