UPSC Civil Service Interview 2019: आज से शुरू हो गया इंटरव्यू, यहां जानें सारी डिटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2020 18:11 IST2020-07-20T17:07:47+5:302020-07-20T18:11:46+5:30

UPSC Civil Service Interview 2019: पहले यह इंटरव्यू 23 मार्च से 3 अप्रैल के बीच होना था.

upsc civil service interview 2019 will start from today candidates should check dates and details here | UPSC Civil Service Interview 2019: आज से शुरू हो गया इंटरव्यू, यहां जानें सारी डिटेल

यूपीएससी परीक्षाओं हर साल लाखों छात्र एग्जाम देते हैं

HighlightsUPSC इंटरव्यू 2019 में इस साल 624 उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. कोरोना वायरस संकट के बीच UPSC प्रीलिम्स परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित होगी.

कोरोना वायरस महामारी के बीच संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2019 के शेष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार आज से शुरू कर दिया है। इंटरव्यू का पूरा शिड्यूल 10 दिनों का है यानी कि यह पूरी प्रक्रिया 20 जुलाई से लेकर 30 जुलाई के बीच चलेगी। इसके लिए तारीख यूपीएससी ने जून में ही जारी कर दिया था ताकि कैंडीडेट्स को तैयारी का भी पूरा मौका मिल जाए।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण स्थगित हुईं सिविल सेवा की 2020 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन चार अक्टूबर को किया जाएगा। इस साल प्रारंभिक परीक्षा 31 मई को होनी थी लेकिन कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते यह टल गई थी। 

सिविल सेवा परीक्षा हर साल तीन चरणों - प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार- में आयोजित होती है। इसका आयोजन यूपीएससी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं के अधिकारियों के चयन के लिए करता है। देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा का हिस्सा बनने के लिए लाखों अभ्यर्थी हर साल इस परीक्षा में शामिल होते हैं। 

नई तारीख घोषित करने का फैसला कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मौजूदा स्थिति पर समीक्षा के लिए आयोग द्वारा बुलाई गई बैठक में 5 जून को लिया गया था। संशोधित परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक, सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 चार अक्टूबर को होगी। मुख्य परीक्षा 2020 आठ जनवरी, 2021 (शुक्रवार) को पांच दिनों तक चलेगी। आयोग ने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों में परीक्षा या भर्ती परीक्षाओं की अधिसूचना, आयोजन की तिथि और अवधि में बदलाव किया जा सकता है।

यूपीएससी साक्षात्कार में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को आने-जाने के विमान किराये का करेगी भुगतान

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा के छात्रों को दिल्ली में व्यक्तित्व परीक्षण में बैठने के वास्ते आने-जाने के लिए विमान के किराये का भुगतान करने का फैसला किया है। कोविड-19 के कारण ट्रेन सेवा पूरी तरह शुरू नहीं हो पाने के कारण यह फैसला किया गया है।

इस संबंध में सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह बताया गया। बयान में कहा गया कि आयोग छात्रों को ठहरने और परिवहन संबंधी जरूरतों के संबंध में भी मदद करेगा । यूपीएससी द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘‘ट्रेन सेवा पूरी तरह संचालित नहीं होने के मद्देनजर आयोग ने एक बार के उपाय के तहत व्यक्तित्व परीक्षण (पीटी) के लिए आने वाले छात्रों को आने-जाने के न्यूनतम विमान किराये के भुगतान का फैसला किया है। राज्य सरकारों से पीटी के लिए ई-समन पत्र वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने को लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र से आने-जाने के लिए अनुमति देने को कहा है।’’

बयान में कहा गया कि सरकार ने मार्च में कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी, उस वक्त यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 (सीएसई-2019) के 2304 उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार चल रहा था। यूपीएससी ने कहा कि इसके बाद बाकी 623 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आगे के लिए टालने का फैसला किया गया। बयान में कहा गया, ‘‘क्रमिक तरीके से लॉकडाउन खोले जाने पर आयोग ने शेष उम्मीदवारों के लिए 20 से 30 जुलाई के बीच पीटी आयोजित करने का फैसला किया और सभी उम्मीदवारों को समय से इस बारे में अवगत करा दिया गया। ’’ आयोग पहुंचने पर सभी उम्मीदवारों को मास्क, फेस शील्ड, सैनेटाइजर की एक बोतल और ग्लव्स के एक किट दिए जाएंगे।

यूपीएससी हर साल तीन चरणों में सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करती है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य सेवाओं में चयन के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक, मुख्य और व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार से गुजरना पड़ता है । यूपीएससी ने कहा कि उम्मीदवारों की सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए उचित व्यवस्था की गयी है । आयोग ने कहा, ‘‘चूंकि साक्षात्कार बोर्ड में वरिष्ठ सलाहकार होते हैं ऐसे में आयोग साक्षात्कार देने वाले और इसे लेने वालों की सुरक्षा के लिए सारे एहतियाती कदम उठा रहा है।’’

बयान में कहा गया, ‘‘पीटी आयोजन से जुड़े आयोग के कर्मचारियों के लिए भी उचित सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।’’ यूपीएससी ने कहा, ‘‘सभी जगहों पर उम्मीदवारों की बैठक व्यवस्था में उचित दूरी का ध्यान रखा जाएगा। उम्मीदवारों को बता दिया गया है कि साक्षात्कार में हिस्सा लेने के लिए उन्हें प्रोटोकॉल या दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा ।’’ 

Web Title: upsc civil service interview 2019 will start from today candidates should check dates and details here

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे