UPSC 2019: इन पदों के लिए हैं ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12 दिसम्बर है अंतिम तारीख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 25, 2019 16:56 IST2019-11-25T16:56:34+5:302019-11-25T16:56:34+5:30
यूपीएससी ने 48 पदों की भर्तीयों के लिए यह आवेदन आमंत्रित की है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12-12-2019 है।

UPSC 2019: इन पदों के लिए हैं ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12 दिसम्बर है अंतिम तारीख
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार के अलावा और भी कई अन्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित की है। गौरतलब है कि यूपीएससी ने 48 पदों की भर्तीयों के लिए यह आवेदन आमंत्रित की है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12-12-2019 है। इसके अलावा आपको बता दें कि आवेदन शुक्ल सामान्य वर्ग के लिए 25 रुपये हैं और एससी, एसटी,विकलांग और महिलाओं के लिए कोई आवेदन शुक्ल नहीं है।
यूपीएससी में किन पदों के लिए कितनी भर्तीयां निकली हैं-
असिस्टेंट रजिस्ट्रार :-11 पद
असिस्टेंट एग्जामनर :-10 पद
असिस्टेंट डारेक्टर (बैकिंग) :-03 पद
असिस्टेंट डारेक्टर (कैपिटल मार्केट) :-01 पद
प्रिंसिपल डिजाइन ऑफिसर :-04 पद
सीनियर डिजाइन ऑफिसर :- 04 पद
सीनियर टेक्निकल ऑफिसर :- 02 पद
सीनियर डिजाइन ऑफिसर ग्रेड-1 :- 06 पद
डारेक्टर :- 07 पद
यूपीएससी में आवेदन के लिए शैणिक योग्यता हैं-मास्टर डिग्री, डिग्री, सीए, पीजी डिप्लोमा और अधिक जानकारी के लिए आप यूपीएससी की इस https://www.upsc.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।