UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली 600 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

By प्रिया कुमारी | Published: July 23, 2020 10:12 AM2020-07-23T10:12:08+5:302020-07-23T10:12:08+5:30

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पेरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 608 पदों के लिए आवेदन मंगवाए है। इच्छुक उम्मीदवार 4 अगस्त से पहले अप्लाई कर लें।

UPPCL Recruitment 2020 Uttar Pradesh Electricity Department vacancy 500 posts | UPPCL Recruitment 2020: उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली 600 से ज्यादा पदों के लिए वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग में निकली 600 से ज्यादा पदों के लिए वेकैंसी, जल्द करें अप्लाई (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2020 थी लेकिन इसे बढ़ाकर 4 अगस्त कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पेरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 608 पदों के लिए आवेदन मंगवाए है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए बेहद ही अच्छा मौका है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अगस्त है।

हालांकि, पहले के नोटिफिकेशन के अनुसार इसकी आखिरी तारीख 22 जुलाई 2020 ही थी लेकिन अब इसे बढ़ाया गया है। अभी तक ऑनलाइन परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए और भी कई शर्तें हैं। यहां आप इस बारे में पूरी डिटेल देख सकते हैं।

बता दें कि UPPCL ने टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए ये 608 भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई 2020 से ही जारी है। 

UPPCL Recruitment 2020: आवेदन शुल्क

यूपी के SC और ST वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये हैं। अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये हैं। 

UPPCL Recruitment 2020: क्या होनी चाहिए  योग्यता

इस पोस्ट के आवेदन करने वालों को विज्ञान, गणित विषयों के साथ किसी भी मान्य बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। अगर आपने इन विषयों को लेकर 10वीं बोर्ड किया है तो इस भर्ती प्रकिया में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा एक और शर्त भी रखी गई है। दरअसल, उम्मीदवारों के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। 

UPPCL Recruitment 2020:  उम्र सीमा क्या है?

आवेदन के लिए अप्लाई करने वालों की न्यूनतम उम्र 18 साल तय है। वहीं, अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 तक की जाएगी। इस नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। UPPCL से संबधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट  upenergy.in पर जाकर देख सकते हैं। 

Web Title: UPPCL Recruitment 2020 Uttar Pradesh Electricity Department vacancy 500 posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे