UGC Recruitment 2020: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

By प्रिया कुमारी | Published: July 17, 2020 12:26 PM2020-07-17T12:26:11+5:302020-07-17T12:26:11+5:30

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) दिल्ली ने सीनीयर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट के 17 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं।आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2020 है

UGC Recruitment 2020 vacancy for Senior statistical assistant 17 post | UGC Recruitment 2020: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) दिल्ली में वेकैंसी निकली है

Highlightsविश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) दिल्ली में वेकैंसी निकली है।सीनीयर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

UGC Recruitment 2020:  विश्वविद्यालय  अनुदान आयोग (UGC) दिल्ली में वेकैंसी निकली है। यूजीसी ने सीनीयर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। जो उम्मीदवार योग्य है और आवेदन करना चाहते हैं। वो 17 अगस्त से पहले अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त 2020 है और आवेदन की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 24 अगस्त है। यूजीसी ने 11 पदों के लिए वेकैंसी निकाली है। यूजीसी ने नोटिफिकशन जारी किया है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूजीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 17 अगस्त 2020 तक या उससे पहले ugc.ac.in और UGC के पोर्टल से डाउनलोड किए गए विधिवत भरे आवेदन की एक प्रति दस्तावेजों के साथ सचिव, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, बहादुरशाह, जफर मार्ग, नई दिल्ली में 110002 के पते पर 24 अगस्त 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। 

शैक्षणिक योग्यता

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास स्टैटिस्टिकल या मैथेमेटिक्स या फिर इकोनॉमिक्स / कॉमर्स में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। कंप्यूटर एप्लिकेशन या स्टैटिस्टिकल पैकेज की जानकारी होनी चाहिए। इसके साथ ही लगभग 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए। 

उम्र सीमा- आवेदन करने अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए। 60 साल के रिटायरमेंट और 2 साल प्रोबेशन पीरियड है। इस पद के लिए उम्मीदवार का चयण लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। हालांकि अबतक परीक्षा के लिए तारीख का कोई ऐलान नहीं किया गया है। परीक्षा की तारीख यूजीसी जल्द ही ऐलान करेगी। 

 इन पदों के लिए उम्मीदवार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट से संबधित नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक कर के देख सकते हैं। 

Web Title: UGC Recruitment 2020 vacancy for Senior statistical assistant 17 post

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे