योगी सरकार की चेतावनी, स्कूल में पढ़ाते समय शिक्षकों ने किया सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो जाएगी नौकरी
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 5, 2019 07:41 IST2019-07-05T07:38:28+5:302019-07-05T07:41:32+5:30
इस नकारात्मक सोच को समाप्त करने के लिए हमने लखनऊ में शिक्षक संघों के नेताओं को बुलाकर आग्रह किया था कि सभी शिक्षक नेता क्लास में पढ़ाते हुए स्कूल व क्लास के विवरण सहित 'मैं पढ़ा रहा हूं' लिखकर अपनी सेल्फी पोस्ट करें.

Teachers Who Use Social Media During School UP Education Minister warns jobs
उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल ने आज प्रदेशभर के शिक्षकों को चेतावनी दी कि स्कूल में पढ़ाई के समय में यदि कोई शिक्षक सोशल मीडिया पर सक्रिय पाया गया तो उसकी नौकरी जाएगी. अनुपमा डिहवा स्कूल में बच्चों को जूता, ड्रेस व किताब वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं.
मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर आप कब ऑनलाइन हैं और कब ऑफलाइन, ये छिपा नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि स्कूल में पढ़ाई के समय औचक निरीक्षण के दौरान यदि कोई शिक्षक सोशल मीडिया पर सक्रिय मिला तो उसकी नौकरी जाने के लिए इतना ही कारण पर्याप्त होगा.
अनुपमा ने कहा कि मोबाइल चेक होने पर पकड़े जाने की गलती पर किसी की सिफारिश दोषी शिक्षक को बचा नहीं पाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षक संघों के नेताओं के बारे में लोग कहते हैं कि शिक्षक नेता सिर्फ नेतागिरी करते हैं,कभी स्कूल पढ़ाने नहीं जाते.
इस नकारात्मक सोच को समाप्त करने के लिए हमने लखनऊ में शिक्षक संघों के नेताओं को बुलाकर आग्रह किया था कि सभी शिक्षक नेता क्लास में पढ़ाते हुए स्कूल व क्लास के विवरण सहित 'मैं पढ़ा रहा हूं' लिखकर अपनी सेल्फी पोस्ट करें. इस पर सभी शिक्षक नेताओं ने पढ़ाते हुए अपनी सेल्फी भेजी है. इसका असर हुआ और उनसे जुड़े शिक्षक भी 'मैं पढ़ा रहा हूं' लिखकर अपनी सेल्फी पोस्ट कर रहे हैं.