SCC Exam 2019: एसएससी ने जारी किया CGL, CHSL सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां करें चेक

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 27, 2019 02:11 PM2019-01-27T14:11:48+5:302019-01-27T14:11:48+5:30

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2019 में आयोजित होने वाले CGL, CHSL, SI सहित कई परीक्षाओं के कैलेंडर जारी कर दिये हैं।

SCC Exam 2019: SSC CGL, CHSL and others exam calendar check ssc.nic.in | SCC Exam 2019: एसएससी ने जारी किया CGL, CHSL सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां करें चेक

SCC Exam 2019: एसएससी ने जारी किया CGL, CHSL सहित अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां करें चेक

SSC CGL, CHSL, और अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षाओं का शेड्यूल SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है. SSC CGL टायर 1 परीक्षा 4 जून से 19 जून 2019  के बीच आयोजित की जा सकती है.

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने साल 2019 में आयोजित होने वाले CGL, CHSL, SI सहित कई परीक्षाओं के कैलेंडर जारी कर दिये हैं। इच्छुक उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर चे कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी ने 2019 में होने वाली परीक्षाओं की संभावित तारीखें जारी की है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंबाइंड ग्रेजुएट लेबल (SSC CGL) टायर 1 परीक्षा 4 जून से 19 जून 2019 के बीच आयोजित की जा सकती है। जबकि SSC CGL Tier-2 परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जा सकता है। 1 जुलाई से 26 जुलाई के बीच SSC CHSL के एग्जाम आयोजित किये जा सकते हैं।

बता दें कि  2 अगस्त से 6 सितंबर 2019 के बीच मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा- 2019 का आयोजन हो सकता है। इसके अलावा एसएससी कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा 11 फरवरी, 2019 से 11 मार्च, 2019 तक आयोजित की जाएगी। 

मालूम हो कि जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC JE के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए डिटेल में नोटिफिकेशन 1 फरवरी को SSC और उसकी सभी रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 

Web Title: SCC Exam 2019: SSC CGL, CHSL and others exam calendar check ssc.nic.in

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे