Sarkari Naukri 2020: रेलवे, केंद्र व राज्य के कई विभागों में बंपर भर्तियां, 10वीं पास के लिए भी मौका, जानें सरकारी नौकरी से जुड़ी डिटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 5, 2020 01:34 PM2020-02-05T13:34:53+5:302020-02-05T13:34:53+5:30

वेस्टर्न रेलवे (RRC-WR) में अप्रेंटिस के पदों पर भी कई वैकेंसी निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। नियुक्तियां विभिन्न विभाग के अलग-अलग ट्रेड में की जाएगी।

sarkari naukri 2020 govt jobs railway aiims ECIL WBPSC HCL need to know how to apply | Sarkari Naukri 2020: रेलवे, केंद्र व राज्य के कई विभागों में बंपर भर्तियां, 10वीं पास के लिए भी मौका, जानें सरकारी नौकरी से जुड़ी डिटेल

Sarkari Naukri 2020: रेलवे, केंद्र व राज्य के कई विभागों में बंपर भर्तियां, 10वीं पास के लिए भी मौका, जानें सरकारी नौकरी से जुड़ी डिटेल

Highlightsसरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कर्नाटक पोस्टल सर्किल (KPC) ने अनेक पदों के लिए भर्तियां निकली हैं।इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) ने भी कई पदों पर भर्तीयां निकली हैं।

Sarkari Naukri 2020: सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को सपना शायद इस साल पूरा हो सकता है। केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने अपने कई विभागों में भर्तियां करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे निकालने हैं। सरकार ने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड, पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग और कर्नाटक पोस्टल सर्किल समेत कई क्षेत्रों में सरकारी नौकरी निकाली है। यहां पर हम आपको  इन भर्तियों के बारें में बता रहें हैं। साथ ही यहां पर आपको ये भी बताएंगे कि  इन पदों पर कैसे और कब आवेदन किए जाएंगे। विस्तार से जाननें के लिए यहां पढ़ें।

1. Hindustan Copper Limited Recruitment 2020:

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL)ने ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए कई वैकेंसियां निकाली हैं। इसमें मेट (माइंस), ब्लास्टर (माइंस), फिटर, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट समेत 161 पदों पर भर्तियां की जानी है।  इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवार एचसीएल की आधिकारिक hindustancopper.com पर जा सकते हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मेट (माइंस), ब्लास्टर (माइंस) पद पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना जरूरी है।  जबकि अन्य पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।

2. WBPSC Recruitment 2020:

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) ने हाल ही में अपनी आधाकरिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। आयोग इस नोटिफिकेशन के जरिए बागवानी के सहायक निर्देशक और अध्यापिका(भूगोल)  के पदों पर भर्ती करने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेनदन करना चाहते हैं  वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  wbpsc.gov.in पर अपना आवेदन करते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम  तारीख 6 फरवरी, 2020 है।

3. ECIL Recruitment 2020:

इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (ECIL) ने भी कई पदों पर भर्तीयां निकली हैं। ईसीआईएल ने  तकनीकी अधिकारियों के पद पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफेशन जारी की है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवदेन करने के बाद 15 फरवरी,2020 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं।

4. Karnataka Postal Circle Recruitment 2020:

सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कर्नाटक पोस्टल सर्किल (KPC) ने अनेक पदों के लिए भर्तियां निकली हैं। कर्नाटक पोस्टल सर्किल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करते हुए जूनियर अकाउंटेंट और पोस्टमैन समेत कई पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर 26 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

5. Indian Railway Jobs 2020

वेस्टर्न रेलवे (RRC-WR) में अप्रेंटिस के पदों पर भी कई वैकेंसी निकली है। आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी है। नियुक्तियां विभिन्न विभाग के अलग-अलग ट्रेड में की जाएगी। जिसमें मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, वायरमैन समेत कई पदों पर भर्तियां होनी हैं। उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्थान से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। 

Web Title: sarkari naukri 2020 govt jobs railway aiims ECIL WBPSC HCL need to know how to apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे