10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली कई पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन करने में बचे हैं सिर्फ 9 दिन

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 30, 2018 15:11 IST2018-08-30T15:11:23+5:302018-08-30T15:11:23+5:30

इच्छुक अभ्यार्थी को बता दें कि इन पदों पर नियुक्तियां रायुपर डिवीजन में किया जाएगा। बता दें कि रेलवे ये सारी भर्तियां अपरेंटिस के तहत की जाएंगी। ऐसे में 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

RRB Recruitment: various posts for the 10th pass, only 9 days left to apply | 10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली कई पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन करने में बचे हैं सिर्फ 9 दिन

10वीं पास के लिए रेलवे ने निकाली कई पदों पर बंपर भर्तियां, आवेदन करने में बचे हैं सिर्फ 9 दिन

नई दिल्ली, 30 अगस्त: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नौकरियों की बहार सी ला दी है। हाल ही में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 60,000 की वैकेंसी लाई थी जिसकी प्रक्रिया अभी चालू है। इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे के 10वीं पास के लिए कई पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है। इसके आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। रेलवे ने कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफर, कमप्यूटर ऑपरेटर और अन्य के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।  

इच्छुक अभ्यार्थी को बता दें कि इन पदों पर नियुक्तियां रायुपर डिवीजन में किया जाएगा। बता दें कि रेलवे ये सारी भर्तियां अपरेंटिस के तहत की जाएंगी। ऐसे में 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जैसा कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 सितंबर तक इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदक रेलवे भर्ती बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वैकेंसी की अधिकतम जानकारी प्राप्त कर सकती है। 

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) कुल 413 पदों पर भर्तियां कराने वाली है। उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार का ITI किया होना चाहिए।

Web Title: RRB Recruitment: various posts for the 10th pass, only 9 days left to apply

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे