खुशखबरी! भारतीय रेलवे में निकली 1.30 लाख भर्तियां, अबकी बार न गवाएं बेरोजगार मौका

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 20, 2019 16:59 IST2019-02-20T16:25:07+5:302019-02-20T16:59:49+5:30

आरआरबी के विज्ञापन के मुताबिक, नॉन टेक्‍न‍िकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) के 30 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं, जबकि पैरामेडिकल स्‍टॉफ, मिनिस्‍टीयल एंड आइसोलेटेड कैटेगरीज के एक लाख पद लेवल-1 पर भर्तियां होंगी।

RRB Recruitment 2019: advertisement for 1.3 lakh vacancies released | खुशखबरी! भारतीय रेलवे में निकली 1.30 लाख भर्तियां, अबकी बार न गवाएं बेरोजगार मौका

खुशखबरी! भारतीय रेलवे में निकली 1.30 लाख भर्तियां, अबकी बार न गवाएं बेरोजगार मौका

भारतीय रेलवे की नौकरियों का इंतजार कर रहे युवओं के लिए अबकी बार फिर बंपर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए आधिकारिक रूप से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इस बार आरआरबी अलग-अलग पदों पर एक लाख, 30 हजार भर्तियां करेंगा 

आरआरबी के विज्ञापन के मुताबिक, नॉन टेक्‍न‍िकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC) के 30 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं, जबकि पैरामेडिकल स्‍टॉफ, मिनिस्‍टीयल एंड आइसोलेटेड कैटेगरीज के एक लाख पद लेवल-1 पर भर्तियां होंगी। वहीं, इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती के संबंध में विज्ञापन 23 फरवरी से 1 मार्च वाले रोजगार समाचार पत्र में देख सकते हैं। इसके अलावा आरआरबी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी जल्द अधिसूचना जारी करेगा, जहां से अभ्यर्थी अधिक जानकारी हासिल कर सकेंगे।

विज्ञापन के मुताबिक, अभ्यर्थी (NTPC) कैटगरी के लिए 28 फरवरी, 2019 से आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पैरा-मेडिकल स्टाफ और मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटिगरी के लिए 8 मार्च, 2019 से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लेवल-1 के लिए 12 मार्च, 2019 से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।

आरआरबी ने NTPC कैटेगरी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, कॉमर्शियल कम टिकट क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शियल कम टिकेट क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, कॉमर्शियल अप्रैंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। 

पैरा-मेडिकल स्टाफ कैटेगरी में स्टाफ नर्स, हेल्थ ऐंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मसिस्ट, लैब सुप्रिटेंडेंट,  ईसीजी टेक्नीशन और लैब असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है।  

मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटिगरी में स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट और जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) के पदों पर भर्तियां निकली हैं।   

लेवल-1 में ट्रैक मेनटेनर ग्रेड IV, कई टेक्निकल डिपार्टमेंट में हेल्पर/असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और दूसरे डिपार्टमेंट्स में लेवल-1 के कई पद शामिल हैं, जिन पर भर्तियां होनी हैं। 

English summary :
Railways Recruitment Board’s (RRB) vacancies notifications 2019: Indian Railways Recruitment drive has been released by Railway Recruitment Board (RRB). This time RRB will conduct recruitment for one lakh, 30 thousand vacancies on different posts.


Web Title: RRB Recruitment 2019: advertisement for 1.3 lakh vacancies released

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे