RRB Recruitment 2018: इतने पदों पर निकली असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन की भर्तियां, 10वीं पास भी करें आवेदन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 31, 2018 16:21 IST2018-08-31T13:09:43+5:302018-08-31T16:21:23+5:30
RRB Recruitment 2018: इच्छुक अभ्यार्थियों को बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलेट, टेक्नीशियन और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए।

RRB Recruitment 2018: इतने पदों पर निकली असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन की भर्तियां, 10वीं पास भी करें आवेदन
नई दिल्ली, 31 अगस्त: इस वक्त रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे के कई विभागों के पदों पर भर्तियां चल रही है। बावजूद रेलवे ने Alp, Technicians सहित कई पदों पर भर्तियों का ऐलान कर दिया है। लोको पायलट और टेक्नीशियन सहित रेलवे ने कुल 313 पदों पर भर्तियां निकाली है। खुशखबरी की बात यह है कि इस पदों पर 10वीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। 10वीं पास के साथ-साथ स्नातक अभ्यार्थी भी इन पदों पर अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर को निर्धारित किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 60,000 की वैकेंसी लाई थी जिसकी प्रक्रिया अभी चालू है। इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे के 10वीं पास के लिए कई पदों पर भर्तियां कराने जा रहा है।
परीक्षा केंद्र, शिफ्ट डिटेल और एग्जाम से संबंधित अन्य जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। ग्रुप डी की परीक्षा का ए़डमिट कार्ड (RRB Admit Card) ग्रुप सी की तरह 4 दिन पहले जारी किया जा सकता है। यानी एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) 13 सितंबर को जारी हो सकता है। हालांकि अभी तारीख तय नहीं हुई है।
इच्छुक अभ्यार्थियों को बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलेट, टेक्नीशियन और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों का चयन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। अभ्यार्थी टेक्नीशियन और लोकोपायलट पदों से संबंधित अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।